वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट में विजेट जोड़ना

Gyan Darpan
9
विजेट किसी भी वेब साईट या ब्लॉग के लिए बहुत जरुरी है ये विजेट ही है जो हमें उस सम्बंधित ब्लॉग पर उसमे लिखी सामग्री के साथ उस ब्लॉग के आंकड़े तक उपलब्ध करते है,मसलन कौन सी पोस्ट सबसे ज्यादा ज्यादा पढ़ी गयी, ब्लॉग पर ताज़ा लेख कौनसे है,ताज़ा टिप्पणियाँ किसकी है,लेख सूचि,साइड बार में फोटो लगाने हो,विडियो लगाना हो,विज्ञापन लगाने हो,सबके लिए विजेट्स की ही जरुरत पड़ती है| वर्डप्रेस में भी इन कार्यों के लिए ढेरों विजेट्स उपलब्ध है सो आज चर्चा करते है इन विजेट्स को लगाने के तरीके पर-

1-एडमिन डेशबोर्ड में लोगिन करें|



2-डेशबोर्ड में Widgets पर क्लिक करें|



3-डेशबोर्ड में दिखाई देने वाले विजेट्स में जो विजेट आपको अपने ब्लॉग में जोड़ना हो उसे अपने माउस से पकड़ कर साइड में जहाँ लगाना हो वहां छोड़ दें |

4-यदि आप कोई HTML कोड लगाना चाहते है तो Text विजेट का इस्तेमाल करे|



एक टिप्पणी भेजें

9टिप्पणियाँ

  1. बहुत ही बेहतर है रतन जी, इसको पुस्तक के रूप में रखिये यानि पोस्ट के नीचे "पिछले पेज" तथा "अगले पेज" का लिंक रखिये

    जवाब देंहटाएं
  2. वर्डप्रैस बहुत नकचढ़ा प्लैटफ़ार्म है जबकि ब्लागर आपको कितना ही ऊपर उड़ने की स्वतंत्रता देता है

    जवाब देंहटाएं
  3. वर्डप्रेस में जायेंगे तो ये लेख काम आयेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर और उपयोगी जानकारी.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  5. भविष्य हेतु इसे बुक मार्क कर लिया है ।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत अच्छी जानकारी नये ब्लागरों के लिए बहुत काम की है

    जवाब देंहटाएं
  7. सादर नमन्
    अक्षरों को कैसे चलाएं, उसका कोड या गेजेट या प्‍लगिन है तो कृपया मार्गदर्शन करें।
    बहुत जल्‍दी।

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें