1- सबसे पहले वर्डप्रेस ब्लॉग में एडमिन के रूप में लोगइन करें|
2- Appearance के नीचे Themes पर क्लिक करें|
3-अब Install Themes पर क्लिक करें|
4- यदि आपने अपने कंप्यूटर में अंतर्जाल से कोई थीम डाउनलोड कर रखी है तो Upload पर क्लिक करें और यदि आप कोई बढ़िया थीम तलाश करना चाहते है तो अपनी पसंद के अनुसार विकल्प चुनकर कर फाइंड थीम पर क्लिक करें, यदि आप कोई ऐसी थीम तलाश करना चाहते जिसका नाम आप जानते है तो सर्च विकल्प में उस थीम का नाम लिखकर सर्च बटन पर चटका लगा दें |वर्डप्रेस अपने आप वह थीम आपके लिए तलाश कर देगी जिसे इंस्टाल पर क्लिक कर आप इंस्टाल कर सकते है|
5-यदि आपने अपनी कोई थीम अपने कंप्यूटर में सेव कर रखी है तो अपलोड बटन पर चटका लगाएं और Browse कर इंस्टाल पर चटका लगादें| आपकी थीम इंस्टाल हो जायेगी|
६-थीम इंस्टाल होने के बाद जो विंडो खुले उसमे Activate पर क्लिक करे आपकी थीम अब आपके वर्डप्रेस ब्लॉग पर दिखाई देगी|एक्टिव करने से पहले आप अपनी थीम का प्रीव्यू भी देख सकते है इसके लिए प्रीव्यू पर क्लिक करें|
वर्डप्रेस में थीम संस्थापित करना
6:30 am
10
बढिया जानकारी है जी
जवाब देंहटाएंराम राम
सहेज लेते हैं, जब वर्डप्रेस में जायेंगे उपयोग में लायेंगे।
जवाब देंहटाएंअच्छी सीरीज चल रही है ये
जवाब देंहटाएंआपने बहुत बढीया से समझा कर ईमेज के साथ लिखा है ईसलिये ये बहुत आसानी से समझ मे आ जाएगा की थिम कैसे डालते हैं और उसे एक्टिवेट कैसे करते हैं।
जवाब देंहटाएंबढिया जानकारी है जी
जवाब देंहटाएंधन्यवाद। जानकारी देने के लिये।
जवाब देंहटाएंकृपया सभी को यह ज़रूर बताइए कि यह सब तकनीकी उपाय/विकल्प आदि सेल्फ-होस्टेड वर्डप्रेस के लिए हैं, वर्डप्रेस.कॉम आधारित मुफ्त ब्लौग सेवा के लिए नहीं हैं, यद्यपि दोनों में बहुत सी चीज़ें कॉमन हैं.
जवाब देंहटाएंबहुत ही बढिया जानकारी दी आपने रतन जी
जवाब देंहटाएंउपयोगी जानकारी। निशांत भाई ने भी सही अपडेट लगाई।
जवाब देंहटाएं------
जीवन का सूत्र...
NO French Kissing Please!
अभी तो ब्लौगर से ही काम चल रहा है ।
जवाब देंहटाएं