ब्लोगर से हिंदी लिखने का टूल जबसे गायब हुआ है कई लोगों को आशंका है कि कहीं गूगल ब्लागस्पाट को बंद ही ना करदे| यदि एसा होता है तो ब्लोगर्स की सालों की मेहनत पर पानी फिर जायेगा| यही सोचकर कुछ ब्लॉग लेखक अपनी होस्टिंग लेकर अपना ब्लॉग चलाना चाहते है,पर ब्लागस्पाट इस्तेमाल करने वाले के लिए बिना जानकारी के अपनी होस्टिंग लेकर ब्लॉग बनाना इतना नहीं है हालाँकि वर्डप्रेस स्क्रिप्ट का इस्तेमाल कर अपना ब्लॉग या न्यूज़ साईट बहुत बढ़िया ढंग से आसानी से बनाई जा सकती है आईये आज सबसे पहले इसी सम्बन्ध में चर्चा करते है वर्डप्रेस संस्थापित करने के बारे में-
१- सबसे पहले ऐसी जगह से होस्टिंग ले जहाँ होस्टिंग सेवा प्रदाता आपको सीपेनल उपलब्ध कराता हो,ध्यान रहे सीपेनल इस्तेमाल करने में बहुत आसान है तथा सबसे ज्यादा सुरक्षित भी|
२- अब अपने सीपेनल में लोग इन करें|और उसमे Softaculous देखें कई सेवा प्रदाता द्वारा उपलब्ध सीपेनल में fantastico होता है ये दोनों ऑटो स्क्रिप्ट इंस्टालर होते है तथा इनमे विभिन्न श्रेणियों की ढेरों वेब स्क्रिप्ट होती है जो एक ही क्लिक में इन्स्टाल हो जाती है|
३- अब softaculous में ब्लोग्स पर क्लिक करें,यहाँ आपको वर्डप्रेस सहित ब्लॉग बनाने की कई स्क्रिप्ट दिखाई देगी आप वर्डप्रेस पर क्लिक करिए|
४- अन इन्स्टाल पर क्लिक कीजिए, आपके ब्लॉग का यूआरएल आदि अपने आप जायेगा,डाटाबेस का नाम व आदि डिफाल्ट जो है वही रहने दें सिर्फ अपने ब्लॉग का नाम,एडमिन यूजर नाम व पासवर्ड के साथ अपना ईमेल पता लिख दें और नीचे इंस्टाल पर चटका लगा दें|
हो गया आपका वर्डप्रेस ब्लॉग संस्थापित,अगली जो पेज खुलेगा उसमे आपके ब्लॉग का एडमिन लोगिन पता लिखा होगा|
फोटो बड़ा देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें|
सस्ती वेबहोस्टिंग के लिए यहाँ जाएँ|
एक टिप्पणी भेजें
13टिप्पणियाँ
3/related/default
आपने अच्छी राय दी है पर मैं वर्डप्रेस की जगह द्रुपल की सलाह दूँगा क्यूंकि इसमें तकनीकी में नये आदमी को कोई दिक्कत नहीं होती
जवाब देंहटाएंआपके द्वारा प्रदत जानकारी से वाकई ..सभी को लाभ होगा.आपने बड़ी सरलता से इसे समझा दिया .
जवाब देंहटाएंhttp://blogprahari.com, ब्लॉगप्रहरी को अपने ब्लॉग पर प्रमुखता से लगाने और हमारे प्रयास को ..ईमानदार प्रोत्साहन देने के लिए आभार !!
हिन्दी टाइप करना धीरे धीरे इन्स्क्रिप्ट पर ही कर लें तो अच्छा।
जवाब देंहटाएंक्रमबद्ध जानकारी के लिए धन्यवाद शेखावत जी, वर्डप्रेस के स्थान पर द्रुपल जैसे दूसरे सहायक उपकरणों की उपादेयता पर कभी विस्तृत चर्चा करेंगें.
जवाब देंहटाएं@ संजीव जी
जवाब देंहटाएंद्रुपल भी बहुत बढ़िया वेब स्क्रिप्ट है और इसके बारे में लर्न बाई वाच पर योगेन्द्र जी ने बहुत सारे वीडियो टुटोरियल अपलोड कर रखे है| योगेन्द्र जी द्रुपल के एक्सपर्ट भी है| फिर भी ज्ञान दर्पण पर भी द्रुपल से सम्बंधित जानकारी भविष्य में दी जायेगी|
बढिया जानकारी है रतनसिंह जी।
जवाब देंहटाएंजय माता की।
अच्छी जानकारी दी है।
जवाब देंहटाएंमुझे नहीं पता की ये अफवाहें क्यों फैलाई जा रही हैं और कौन फैला रहा है पर मुझे नहीं लगता की इन बातों का कोई भी आधार है की ब्लागस्पाट बंद हो रहा हिया , इस क्षेत्र में गूगल के कई प्रतिस्पर्धी हिं और यह गूगल की आय का बहुत बड़ा साधन है मुझे नहीं लगता है की यह बंद होगा
जवाब देंहटाएंबढिया जानकारी .
जवाब देंहटाएंधन्यवाद रतन जी, द्रुपल व जुमला के संबंध में जानकारी हमें अब आवश्यक रूप से लेनी ही होगी.
जवाब देंहटाएंHukam Laptop me hindi typing kaha se download kare
जवाब देंहटाएंबिना ईमेल आपको जानकारी कैसे भेजी जाय ?
हटाएंcpanal me domain name banane ke baad kya kare Matrimonia site mel
जवाब देंहटाएं