
शत्रु सेना नगर में जब प्रवेश करने वाली ही थी तो राजपूत नारियों ने "जौहर"करने की ठानी | पर अपने सतीत्व की रक्षा के लिए जौहर में जलने को उद्धत राजपूत नारियों को विक्रमादित्य की राजरानी जवाहर बाई ने ललकारते हुए कहा-"वीर क्षत्राणियों ! जौहर करके हम सिर्फ अपने सतीत्व की ही रक्षा कर पाएंगी,इससे अपने देश की रक्षा नहीं सकती | उसके लिए तो तलवार लेकर शत्रु सेना से युद्ध करना होगा | हमें हर हाल में मरना तो है ही,इसलिए चुपचाप और असहाय की भांति जौहर की ज्वालाओं में जलने से अच्छा है हम शत्रु को मार कर मरें| युद्ध में शत्रुओं का खून बहाकर रणगंगा में स्नान कर अपने जीवन को ही नहीं अपनी मृत्यु को भी सार्थक बनाए |
रानी जवाहर बाई की इस ललकार को सुनकर जौहर को उद्धत कई अगणित राजपूत वीरांगनाएं हाथों में तलवारें थाम युद्ध के लिए उद्धत हो गई | चितौड़ के किले में एक ओर जौहर यज्ञ की प्रचंड ज्वालाएँ धधक रही थी तो दूसरी ओर एक अद्भुत आग का दरिया बह रहा था | रानी जवाहर बाई के नेतृत्व. में घोड़ों पर सवार,हाथों में नंगी तलवारें लिए वीर वधुओं का यह दल शत्रु सेना पर कहर ढा रहा था | इस प्रकार सतीत्व के साथ स्वत्व और देश रक्षा के लिए रानी जवाहर बाई के नेतृत्व में इन क्षत्रिय वीरांगनाओं ने जो अद्भुत शौर्य प्रदर्शन किया करते हुए वीरगति प्राप्त की |
natmastak in viragnao k aage
जवाब देंहटाएंअच्छी जानकारी दी आपने।
जवाब देंहटाएंनमन है इन वीरांगनाओं के अद्भुत शौर्य और बलिदान को !
बहुत आभार आपका.
जवाब देंहटाएंनमन ...
जवाब देंहटाएंगर्व है ! नमन है !
जवाब देंहटाएंवीरांगना को नमन
जवाब देंहटाएंऐसी वीरांगनाओं को नमन।
जवाब देंहटाएंइन वीरांगना को सादर नमन.
जवाब देंहटाएंरामराम
देश की वीरांगना को सादर नमन, आप का धन्यवाद
जवाब देंहटाएंदेश की ऐसी वीरांगनाओं को नमन.....
जवाब देंहटाएंjai ho naari saikti
जवाब देंहटाएंRatan singhji aap ka bhauth dhanwad is jankari ke lia
जवाब देंहटाएंनमन है इन वीरांगनाओं के अद्भुत शौर्य और बलिदान को| धन्यवाद|
जवाब देंहटाएं