राम प्यारी रो रसालो

Gyan Darpan
1
पिछला का शेष.....
बाईजीराज चिंता में पड़ गए- "किसको ओळ में रखूं ? और किसी को ओळ में रखे बिना सिंधी मानने वाले नहीं|"
बाईजीराज के पास ही उनके छोटे पुत्र भीमसिंघजी जो उस समय मात्र छ: वर्ष के थे बैठे ये सब सुन रहे थे| उनके दूध के दांत भी नहीं टूटे थे| उन्होंने मां के गले में हाथ डालकर कहा- "मुझे ओळ में भेज दीजिये|"
भोले भाले मुंह से ये लफ्ज सुनते ही बाईजीराज की आँखों में आंसू आ गए| बेटे को सीने से लगा रामप्यारी को सौंप दिया- " ले जा इसे ओळ में सिंधियों को सौंप दे|"

रामप्यारी भीमसिंहजी को गोद में उठाकर ले गयी और सिंधियों को सौंप दिया| अर्जुनसिंह चुण्डावत भी उनके पीछे हो गए| सिंधियों ने दो वर्षों तक दोनों को अपने पास ओळ (गिरवी) में रखा| भीमसिंहजी दो वर्ष ओळ में रहकर वापस आये उसके कुछ दिनों बाद ही राणा हमीरसिंह का कम उम्र में ही निधन हो गया| अब मेवाड़ की गद्दी के हकदार भीमसिंहजी ही थे| पर बाईजीराज ने उन्हें गद्दी पर बैठाने से मना कर दिया बोले-
" मुझे राज्य नहीं चाहिए| मेरा बेटा कुशल रह जाए यही मेरे लिए राज्य है| इस राज्य के पीछे मेरे पति भरी जवानी में धोखे से मार दिए गए,मेरे पुत्र को कम उम्र में जहर देकर मार दिया गया| मुझे तो राज से नफरत हो गयी है|राज के लालच में इंसानों में इंसानियत तक नहीं रहती,रात दिन धोखा,फरेब | मैंने मेवाड़ की स्वामिनी बनकर भी कौनसा सुख देखा? दुःख ही दुःख भोगा है| मैं चाहती हूँ मेरा बेटा कुशल पूर्वक रहे| राजा के बजाय तो दुसरे व्यक्ति आराम से रहते है|"

पंचों,सरदारों,सामंतों व प्रधान ने ड्योढ़ी पर जाकर अर्ज करवाई - " आप इन्हें गद्दी पर नहीं बैठाएंगे तब भी इनकी जान को खतरा तो रहेगा ही| जो भी गद्दी पर बैठेगा वो भला गद्दी के असली हकदार को जिन्दा रहने देगा?

भीमसिंहजी साढ़े नौ बरस की उम्र में मेवाड़ की गद्दी पर बैठे| मेवाड़ राज्य की पूरी पंचायती चुण्डावतों हाथों में थी, चुण्डावतों और शक्तावतों के बीच अनबन चल रही थी सो शक्तावतों के पाटवी महाराज मोहकमसिंहजी रूठकर मिंडर जा बैठे| राज्य की पंचायती अर्जुनसिंहजी चुण्डावत के हाथ में रही| राणा भीमसिंहजी की सालगिरह आई| रामप्यारी ने मुसाहिबों को जाकर कहा- " हुजुर की सालगिरह आई है सो उसे मनाने के लिए धन का प्रबन्ध करो|"
मुसाहिब बोले- " धन का प्रबंध कहाँ से करें? खाजाना तो खाली पड़ा है|
रामप्यारी बोलने में जरा तेज थी गुस्सा होकर बोली- " धन का प्रबंध तो आपको करना पड़ेगा| प्रबंध नहीं कर सकते तो मुसाहिबी क्यों कर रहे हो? छोड़ दो इसे|
रामप्यारी की तीखी बात सुन एक मुसाहिब ने चिढ़ते हुए कहा- " हमसे तो रुपयों का प्रबंध नहीं होता,तूं करले|"
रामप्यारी बहुत बड़ी ज़बानदराज औरत थी बाईजीराज उसके कहने में ही चलते थे| झट से बोली -" आपके भरोसे मुसाहिबी नहीं पड़ी है| राज्य में काम करने वालों की कोई कमी नहीं| आप चुण्डावतों के जोर पर खा रहे हो| कह देना अर्जुनसिंहजी को हुजुर की वर्षगाँठ तो मनाई जाएगी वो धूम धाम से| रुपयों का इंतजाम तो आपको करना ही पड़ेगा| यदि आप लोगों से प्रधानी नहीं संभलती तो छोड़ दीजिये |"

जनाना ड्योढ़ी पर एक अलंकार सोमचंद गांधी रहता था उसने इस मौके का फायदा उठाने की सोची और रामप्यारी के पास जाकर बोला- " भुवाजी, अर्जुनसिंहजी को बाईजीराज बहुत काबिल समझते है| यदि प्रधानी मुझे दिलवा दें तो वर्षगाँठ मनाने में क्या है ? राज्य के सभी कार्य भली भांति सही तरीके से कर बताऊँ|"
रामप्यारी ने बाईजीराज किसी तरह मनाकर प्रधानी सोमचंद को दिलवा दी| सोमचंद ने झट से चुण्डावतों के खजांची से ही रूपये लाकर बाईजीराज के नजर किये|
सोमचंद ने राजनीती खेली| चुण्डावतों के विरोधियों को उसने अपने साथ मिला कर अपना पक्ष मजबूत कर लिया| कोटा के जालिमसिंहजी को भी अपने साथ मिला लिया| राणा जी को मिंडर साथ ले जाकर शक्तावतों के पाटवी महाराज मोहकमसिंहजी को मनाया जो वर्षों से मेवाड़ से रूठे बैठे थे| राणाजी खुद उन्हें मनाने गए तो वे राजी होकर उनके पीछे पीछे उदयपुर आ गए| अब प्रधानी मोहकमसिंह जी को सौंपी गयी| अब प्रधानी चुण्डावतों के हाथ से निकलकर सक्तावातों के हाथ में आ गयी| सोमचंद गाँधी और रामप्यारी की सलाह से राज्य कार्य चलने लगा| शक्तावतों के हाथ प्रधानी आते ही चुण्डावत अपने अपने ठिकानों पर चले गए| शक्तावतों ने चुण्डावतों को नुकसान पहुँचाने की सोची तो चुण्डावतों ने शक्तावतों को|

आगे पढने के लिए यहाँ क्लिक करें......

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

  1. जो बातें इतिहास की जन सामान्य को मालूम नही हैं और खासकर नई पीढी को, उनकी सुंदर जानकारी दी आपने, आभार.
    रामराम
    #हिन्दी_ब्लॉगिंग

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें