सुपरवाईजर आगे कहने लगा - भाई साहब लाला जी अभी अपने रिश्तेदार की बीमारी से खुद परेशान है और चाहते है कि उनके परेशानी के चलते कारखाने का हर कर्मचारी उनके प्रति सहानुभूति दिखाते हुए उनकी अनुपस्थिति में ज्यादा जिम्मेदारी से कार्य करें पर आप ही बताईये जब लाला जी अपने कामगारों के प्रति संवेदनशील नहीं है तो कामगार से सहानुभूति की अपेक्षा क्यों रखते है ऐसी परिस्थिति में क्या कामगार मालिक के प्रति वफादार रहेंगे ?
आजकल हर कोई व्यक्ति इन्ही लाला जी कि तरह दूसरों से तो सहानुभूति व संवेदनशीलता की अपेक्षा रखता है पर खुद दूसरों के प्रति कितना संवेदनशील है इस पर कभी विचार नहीं करता |
लाला जी को भी अपनी परेशानियों तो नजर आई लेकिन उन्होंने अपने कामगार की परेशानी को उसका बहाना समझा और उसके प्रति संवेदनहीन हो गए | दुसरे दिन जब मैंने लाला जी को खरी खरी सुनाते हुए यह घटना याद कराकर बताया कि हो सकता है आपकी देनदार कम्पनियों ने भी आपके रिश्तेदार की बीमारी को आपका समय पूर्व या जल्दी भुगतान प्राप्त करने का बहाना माना हो तब लाला जी बगलें झाँकने लगे |
ताऊ पहेली - 63 : जवाब स्थगित
गीत संगीत की बाते
प्रदूषित खाद्य पदार्थों से बिगड़ता स्वास्थ्य
लालाजी गलती पर लगते हैं। पर संवेदनशीलता का नाजायज दोहन करने वाले भी बहुत देखे हैं।
जवाब देंहटाएंमैं स्वयं भी कई बार ठगा गया हूं। यह जरूर है कि अच्छे लोग भी पर्याप्त हैं जिनके चलते संवेदनशीलता मरी नहीं।
मैने देखा है कई बार बसों में जब भीड़ ज्यादा होती है | उस समय यदि आपके साथ आपकी पत्नी,माँ,या बहिन होती है तो आप यह सोचते है कि कोई महानुभाव आपके साथ आयी लेडीज के लिए अपनी सीट से खड़ा हो जाए | लेकिन जब दुसरे के साथ कोई लेडीज हो तो आप कितना सीट छोड़ देते है यह वक्त जानता है |
जवाब देंहटाएंस्थितियां वक्त के हिसाब से पलटती रहती हैं.
जवाब देंहटाएंरामराम.
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंभाई मै बहुत ही संवेदनशील था, हर किसी के काम आना पेसा तक दे देता था, ओर आज दुत्कार भी देता हुं..... कारण आप ही बताये???
जवाब देंहटाएंभाटिया जी
जवाब देंहटाएंशायद आपकी संवेदनशीलता का लोगों ने बेजा दोहन किया होगा | बहुत से लोग संवेदनशील व्यक्ति को भावनात्मक रूप से ब्लेकमेल कर उसकी संवेदनशीलता का बेजा दोहन कर डालते है |
जिसके पैर न फटी बिवाई!
जवाब देंहटाएंवो क्या जाने पीर पराई!!
ठगे जाना भी आज जीवनशैली का अंग हो गया है
जवाब देंहटाएंसमय समय की बात है भाई...
जवाब देंहटाएं