१- सबसे पहले अपने हस्ताक्षरों का चित्र कंप्यूटर में सेव करले | हस्ताक्षरों का चित्र बनाने के लिए आप अपने हस्ताक्षरों को स्कैन करने के अलावा पैंट या फोटो शॉप आदि सोफ्टवेयर की सहायता ले सकते है या http://123pimpin.com या http://mylivesignature.com पर ऑनलाइन भी बना सकते है |
२- हस्ताक्षरों का चित्र लेने के बाद उसे किसी चित्र होस्टिंग वेबसाइट जैसे http://flickr.com http://photobucket.com http://picasaweb.google.com पर अपलोड करदे व वहां से हस्ताक्षर चित्र का HTML code प्राप्त करले |
मैंने अपने हस्ताक्षरों का चित्र अपलोड किया तो मुझे अपने हस्ताक्षर चित्र का यह कोड मिला |
इस कोड को मैंने इस तरह बदल दिया |
३- अब ब्लोगर में लोग इन करे
४- ब्लोगर डेसबोर्ड में सेटिंग पर क्लिक करे और सेटिंग में फोर्मेटिंग पर क्लिक करे
५- हस्ताक्षर चित्र के कोड को पोस्ट टेम्पलेट में पेस्ट कर सेव कर दे |
६- अब नई लिखना शुरू करे, पोस्ट में आपके हस्ताक्षर आ चुके होंगे
धन्यवाद अच्छी जानकारी के लिये ।अब हम भी आपने हस्ताक्षर अपनी पोस्ट पर लगाया करेंगे।
जवाब देंहटाएंऔर लोग उसके उपयोग-दुरुपयोग का प्रयास किया करेंगे :)
जवाब देंहटाएंरतन भाई अच्छी जानकारी दी आपने, आप तो जानते ही हैं कि मुझे छेड़्खानी करने का शौक है ( इसी कारण आप मुझ से नाराज़ भी चल रहे हैं) ये छेड़खानी भी मैं कर के रहूँगा।
जवाब देंहटाएंअच्छी जानकारी, सार्थक प्रयास। बहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंअच्छा है.. कोई पुछेगा नहीं लिखा किसने है...:)
जवाब देंहटाएंबहुत ही काम की जानकारी. वर्डप्रेस में क्या करना होगा. आभार.
जवाब देंहटाएंअच्छी जानकारी, आभार।
जवाब देंहटाएंहस्ताक्षरों का दूर्पयोग हुआ तो?
जवाब देंहटाएंजूगाड़ जोरदार है.
ये बात आपने अच्छी बताई. पर हमारे आफ़िस वालों ने इसका दुरुपयोग होने की संभावना होने से इसे उपयोग नही करने की सलाह दी थी.
जवाब देंहटाएंइसका कोई तोड दिखा क्या आपको?
रामराम.
जानकारी बहुत अच्छी लगी । आप हस्ताक्षर की जगह अपनी फोटो भी लगा सकते है । या अपने ब्लोग का फ़ेविकोन आइकन भी लगा सकते है।
जवाब देंहटाएंgood one....
जवाब देंहटाएंधन्यवाद अच्छी जानकारी के लिये ।
जवाब देंहटाएंबहुत बढीया है अभी लगा लेता हूं।
जवाब देंहटाएंअच्छी जानकारी पर यह क्या? पोस्ट हिंदी में और हस्ताक्षर अंग्रेजी में- भई बात हज़म नहीं हुई:) हाजमोला लें?:):)
जवाब देंहटाएंअच्छी जानकारी है। शुक्रिया!
जवाब देंहटाएंजानकारी निस्सन्देह महत्वपूर्ण है किन्तु 'फर्स्ट इम्प्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन' यह है कि इसका उपयोग करने का विचार पहले क्षण से ही अनुपस्थित हो गया।
जवाब देंहटाएं