वेब साईट बनाने के सोफ्टवेयर

Gyan Darpan
10
आपको वेबसाइट बनाना बिल्कुल नही आता फ़िर भी आप अपनी वेबसाइट सोफ्टवेयर की मदद से आसानी से बना सकतें है,मुझे भी HTML की एक लाइन भी लिखना नही आती लेकिन में सोफ्टवेयर की मदद से किसी की भी केसी ही वेब साईट बना सकता हूँ | इस तरह के वेब मेकर सोफ्टवेयर जालतंत्र पर फ्री में उपलब्द है जिनमे से एक है "नामो वेब एडिटर" जिसने मुझे खासा प्रभावित किया हालाँकि "ड्रीम व्यूवर" नामक सोफ्टवेयर से भी वेब साईट बनाई जा सकती है लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए ट्रेनिंग की जरुरत होती है जबकि नामो वेब एडिटर काम लेने में बहुत आसान है साथ ही वेब साईट बनाने के लिए इसमे कई तरह के साईट मेप और ढेर सारे टेम्पलेट उपलब्द है इस सोफ्टवेयर से वेब साईट बनाते समय मन चाही जगह फोटो, मीडिया फाइल का इस्तेमाल किया जा सकता है साथ ही इसका पब्लिशिंग विजार्ड आपकी बनाई साईट को आपके होस्ट सर्वर पर अपलोड भी कर देता है | बस आप इसे यहाँ चटका लगाकर डाउनलोड कर अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करले और थोडी मेहनत के बाद आप इसका इस्तेमाल आसानी से समझ जायेंगे साथ ही नीचे लगा वीडियो आपको इस नामो वेब एडिटर सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करना थोड़ा आसान कर देगा |



नामो वेब एडिटर डाउनलोड करने के लिए यहाँ चटका लगायें
एविसोफ्ट वेब बिल्डर डाउनलोड करने के लिए यहाँ चटका लगाये
वेब पेज मेकर सोफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए यहाँ चटका लगायें |

एक टिप्पणी भेजें

10टिप्पणियाँ

  1. भाई शेखावत जी , बात तो आपने काम की बताई पर ताऊ के लिए तो सोफ्टवेयर का काला अक्षर चम्पाकली (भैंस) बराबर ! :)
    कभी बनवानी होगी तब आपको ही निवेदन कर देंगे !

    रामराम !

    जवाब देंहटाएं
  2. बढ़िया जानकारी के लिए आभार. आपका तो स्वतंत्र अड्डा जाल जगत में है. जो ब्लोग्गेर या वर्डप्रेस के मध्यम से अपना ब्लॉग बनाते हैं उनके लिए क्या यह उपयोगी होगा.

    जवाब देंहटाएं
  3. भाई, ऐसी वीरता तो राजपूत ही दिखा सकते हैं. जब हम खाली होंगे तो ऐसी वीरता ज़रूर दिखायेंगे. :)

    जवाब देंहटाएं
  4. badhiya... mere bhi yehi sawal he... ye blogger par kaam karega?

    ek or nivedan- snapshot bahut adchan daal rahaa he..

    जवाब देंहटाएं
  5. फ़िर एक बहुजनोपयोगी जानकारी! साधुवाद!

    जवाब देंहटाएं
  6. ब्लोगर और वर्ल्ड प्रेस पर इस सोफ्टवेयर से बनी साईट काम नही आएगी, इससे बनी साईट हम वही इस्तेमाल कर सकतें है जहाँ FTP से फाइल अपलोड करने की सुविधा हो | और ब्लोगर या वर्ल्ड प्रेस में तो पहले से इतना बढ़िया सुविधा है कि दुसरे किसी सोफ्टवेयर की जरुरत ही महसूस नही होती |

    जवाब देंहटाएं
  7. अच्छी जानकारी देने के लिए शुक्रिया।

    जवाब देंहटाएं
  8. कुछ और भी सा्फ़्टवेयर हैं Microsoft Expression Web, Microsoft Visual Studio. Open Source : Kompozer(Not Much Powerful)

    जवाब देंहटाएं
  9. ड्रीम व्यूवर को ड्रीम वीवर कर लें

    जवाब देंहटाएं
  10. वेब पेज मेकर मैं हिंदी टाइप केसे करे .....मैंने वेब पेज तो बना लिया हैं किन्तु हिंदी में लिखने पर?????????????????????? लिखा आ रहा हैं

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें