अपनी वेब साईट ख़ुद बनाये

Gyan Darpan
5

भारत में जिस तरह से इंटरनेट का जाल फेलता जा रहा है ऐसे में हर कोई व्यक्ति चाहेगा कि उसकी अपनी भी एक वेब साईट हो जिसके जरिये वो अपने व्यवसाय का प्रचार प्रसार कर सके | अब तो वेबसाइट के जरिये अपनी पुरी दुकान भी चलायी जा सकती है आज ebay.alibaba.com, homeshop18 आदि कई वेबसाइट अपना सामान ऑनलाइन ही बेच रही है तो आप क्यों नही कर सकते ,लेकिन कोई भी व्यक्ति वेबसाइट बनाने से पहले उसके खर्च के बारे में सुन कर जानकर चुप हो जाता है मेरे साथ भी ऐसा ही हुवा था जो चीज इन्टरनेट पर फ्री में उपलब्ध है उसी का मुझ से अच्छा भला मूल्य माँगा गया था , लेकिन खर्च मामले में निराश न हो इन्टरनेट पर कई ढेर सारी चीजें हे जो फ्री में उपलब्ध है और उनमे तरह - तरह कि वेब स्क्रिप्ट भी , जिसे आप अपनी वेबसाइट बनाने में इस्तेमाल कर सकते है यानी कुछ फेरबदल कर रेडिमेड वेबसाइट इस्तेमाल कि जा सकती है आपको सिर्फ़ होस्टिंग लेनी पड़ेगी और वो भी कहीं महंगी लेने कि कोई जरुरत नही , ऐसी कई वेबसाइट है जो फ्री स्पेस उपलब्ध कराती है कई साईट में तो ऐसे सोफ्टवेयर भी है जिससे आप सिर्फ़ ३ या ४ स्टेप में ही वेबसाइट बना सकते है |

हम इस लेखमाला में वेबसाइट बनाने के बारे मै चर्चा करेंगे , अगले लेख मै Domain Hosting के बारे मै |

एक टिप्पणी भेजें

5टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें