समता आन्दोलन समिति का मिशन 59 ऐसे उखाड़ फैंकेगा आरक्षण

Gyan Darpan
0

आरक्षण के खिलाफ समता आन्दोलन समिति की लड़ाई को कौन नहीं जानता| अब तक समता आन्दोलन समिति आरक्षण रूपी दैत्य से देश को निजात दिलवाने के लिए न्यायलय में लड़ाई लड़ रहा था, पर अब समता आन्दोलन समिति यह जंग विधानसभाओं व लोकसभा में लड़ने के लिए अपने योद्धा भेजने के मिशन में जुट गया है| यानी आन्दोलन समिति चुनावी राजनीति में उतर कर विधानसभाओं व लोकसभा में अपने विधायक, सांसद भेजने में जुट गया है, जो आरक्षण के खिलाफ जंग लड़ेंगे| आपको बता दें विधानसभाओं व लोकसभा में आरक्षण के द्वारा पहुंचे विधायक व सांसद आरक्षण हटाने, समीक्षा करने आदि में सबसे बड़ी अड़चन है और समता आन्दोलन समिति ने इसी अड़चन को दूर करने की योजना बनाई है|

इस योजना के अनुसार राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में मंच ने मिशन 59 शुरू किया है| ज्ञात हो राजस्थान विधानसभा की 200 सीटें में से 59 सीटें आरक्षित है| आन्दोलन समिति इन्हीं 59 सीटों पर अपने समर्थक SC/ST के प्रत्याशी मैदान में उतारेगा, जो विधानसभा में आरक्षण के खिलाफ समता आन्दोलन समिति के एजेंडे पर काम करेंगे| आप सोच रहे होंगे कि SC/ST के लोग आरक्षण के खिलाफ क्यों लड़ेंगे तो आपको बता दें अभी तक SC/ST में आरक्षण का लाभ कुछ गिनी-चुनी जातियां ही उठा रही है, धानका, मेहतर, नायक आदि कई जातियां है जो आज भी आरक्षण का फायदा नहीं उठा पाई और उनके हिस्से का आरक्षण कुछ जातियां खा जाती है| समता आन्दोलन समिति के SC/ST प्रत्याशी अपने साथ हो रहे इसी भेदभाव से रोष में है और उनका व समता मंच का आरक्षण पर एजेंडा एक ही है| इस तरह आन्दोलन समिति लोहे को लोहा काटता है की तर्ज पर विधानसभाओं व लोकसभा में आरक्षित विधायकों व सांसदों को जबाब देने के लिए SC/ST के प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगा| आन्दोलन समिति के ये प्रत्याशी जीतने पर आरक्षण का बचाव करने वालों की संख्या भी सदन में कम हो जाएगी, जिससे जंग जीतने में आसानी भी रहेगी|

अपना मिशन कामयाब करने के लिए समिति ने आरक्षण को लेकर छ: बिंदु तैयार किये हैं, जिन्हें हर प्रत्याशी को 100 रूपये के स्टाप पर शपथ पत्र के रूप में हस्ताक्षर करके देने होंगे और इन शपथ पत्रों की बीस हजार फोटो-प्रतियाँ अपने क्षेत्र के बीस हजार घरों में वितरित भी करनी होगी| चूँकि समिति शुद्ध सामाजिक संगठन है अत: सूत्रों के अनुसार आन्दोलन समिति के प्रत्याशी जनता सेना के बैनर पर चुनाव लड़ेंगे| आपको बता दें जनता सेना निर्दलीय विधायक रणधीरसिंह भींडर द्वारा गठित है, जिसने पिछले चाल वर्षों में मेवाड़ में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है और इस चुनाव में मेवाड़ की कई सीटों पर चुनावी ताल ठोकने जा रही है| जनता सेना के संयोजक राजेन्द्रसिंह नरुका के अनुसार समता आन्दोलन समिति के साथ आने के बाद जनता सेना प्रदेश की 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी|

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)