१- सबसे पहले इस मुफ्त औजार को यहाँ चटका लगाकर डाउनलोड करें|
२- अपने कंप्यूटर में इसे संस्थापित करने के लिए इसके सेटअप पर दो बार क्लिक कर इसे रन करें|

३- चित्र में दिखायेनुसार खुली विंडो में सी ड्राइव में इसे रखने के लिए फोल्डर का कोई नाम दे या इसमें लिखित डिफाल्ट फोल्डर का नाम search ही रहने दे व चित्र में संख्या २ के पास अनजिप बटन पर चटका लगा दें| अब यह औजार आपके कंप्यूटर में संस्थापित हो चूका है|
४- अब किसी भी शब्द को खोजने के लिए ड्राइव सी में जाकर सर्च फोल्डर को खोलें और वहां इस औजार पर चटका लगाकर इसे चलायें|

५- चित्र में दिखाई जगह उस फोल्डर को चुनिए जिसमे सहेजी किसी फाइल पर लिखा खास शब्द आपको खोजना है जैसे मैंने अपने कंप्यूटर में Bloger के नाम से एक फोल्डर बना रखा है और उसकी किसी फाइल पर ललित शर्मा जी का फोन न. लिखा है पर मैं भूल गया कि उनका न. किस फाइल पर लिखा है|
इसलिए मैंने इस औजार की विंडो में वह ब्लोगर नाम का फोल्डर चुन लिया है |

६- फोल्डर चुनने के बाद चित्र में दिखाई जगह मैंने वह शब्द लिखा जिसे मैंने खोजना था जैसे- lalit sharma लिखा और स्टार्ट बटन पर चटका लगा दिया|

७- और कुछ ही क्षण में इस औजार ने नीचे चित्र में दिखायेनुसार मुझे उस फाइल का नाम खोज दिया जिसमे ललित शर्मा का नाम लिखा है|

keyword search tool, keyword search software, free search tool
वाह... बहुत अच्छी और उपयोगी जानकारी
जवाब देंहटाएंअक्सर जरुरत पड़ती है! आपका बहुत -बहुत आभार
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार के चर्चा मंच पर भी होगी!
सूचनार्थ!
यह तो सच में बहुत उपयोगी है।
जवाब देंहटाएंअच्छी जानकारी के लिए आभार॥
जवाब देंहटाएंZaroori Aur Upyogi Jankari...
जवाब देंहटाएंअच्छा टूल है.
जवाब देंहटाएंक्या यह यूनिकोड हिंदी शब्द भी खोजता है? यदि नहीं तो यूनिकोड हिंदी खोजने वाले ऐसे ही किसी खोजक औजार के बारे में अवश्य बताएं.
जवाब देंहटाएंबढिया काम की जानकारी दी आपने । शुक्रिया
जवाब देंहटाएंबढिया जानकारी|
जवाब देंहटाएंअच्छा है! इंस्टॉल कर लिया। प्रयोग कर देखेंगे।
जवाब देंहटाएं