अपडेट के बाद उबुन्टू ग्रब बूट मीनू को छोटा कैसे करें ?

Gyan Darpan
2

उबुन्टू को अपडेट करते करते Grub Boot Menu काफी बड़ी हो जाती है करनेल के जितने वर्जन इंस्टाल हो जाते है सभी बूट मीनू में दिखाई देते है जिन्हें आसानी से हटा कर बूट मीनू छोटी की जा सकती है | मेरे भी उबुन्टू को बार बार अपडेट करने के बाद बूट मीनू में सात प्रविष्टियाँ दिखाई देने लगी जो काफी अटपटी लगती थी आखिर गूगलिंग के बाद बूट मीनू से अवांछित प्रविष्टियों को हटाने का तरीका मिल ही गया जो इस प्रकार है |



1 - सबसे पहले alt+F2 बटन दबाएँ | एक विण्डो खुलेगी जिसमे gksu gedit /boot/grub/menu.lst टाईप कर Run पर चटका लगाएँ |


2- Run पर चटका लगते ही एक और विण्डो खुलेगी जिसमे करनेल के पुराने वर्जन देखकर डिलीट कर दे |


3-इस फाइल में पुराने करनेल के वर्जन डिलीट करने के बाद इसे सेव करदे व कंप्यूटर रिबूट करे अब ग्रब बूट मीनू कुछ इस तरह दिखाई देगी |

एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें