अब राहुल गाँधी भी उछालने लगा यूँ जुमले

Gyan Darpan
0

पिछले पांच वर्षों में मोदी के जुमले काफी चर्चित रहे | प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किये वायदों को कांग्रेस ने जुमलों की संज्ञा देकर खूब सुर्खियाँ बटोरी| पर लगता है भाजपा की नक़ल कर मंदिर मंदिर घूमकर मत्था टेकने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा की नक़ल करते हुए जुमले भी फैंकने शुरू कर दिए| राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ आदि विधानसभा चुनावों में राहुल गाँधी ने इन प्रदेशों में सरकार बनते ही दो लाख रूपये तक किसान ऋण माफ़ी की घोषणा की थी| छतीसगढ़ मध्यप्रदेश का तो हम नहीं कह सकते पर राजस्थान के किसानों के लिए तो राहुल की घोषणा अभी तक जुमला ही बनी हुई है|

ठीक इसी तरह अब लोकसभा चुनाव जीतने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के करीब 20 करोड़ गरीब लोगों के लिए एक न्यूनतम आय सुनिश्चित करने की योजना का ऐलान किया है| जिसके तहत हर व्यक्ति को बारह हजार रूपये प्रति माह यानी 72000 रूपये सालाना देने का वायदा किया जा रहा है पर राहुल की इस योजना को देश के दिग्गज अर्थशास्त्री अव्यावहारिक और वित्तीय रूप से बेवकूफी जैसा बता रहे हैं| लेकिन राहुल गाँधी ने ये घोषणा कर डाली|

चूँकि राहुल को पता है कि अब कांग्रेस का केन्द्रीय सत्ता में आना असंभव है सो ऐसे जुमले फैंकने में क्या बुराई है ? यह ठीक वही बात हुई जैसे भाजपा द्वारा किये वायदों पर एक भाजपा नेता ने बेबाकी से कह दिया था कि उन्हें नहीं पता था कि सत्ता में आ पाएंगे| ठीक उसी तरह राहुल को भी पता है कि उसका प्रधानमंत्री बनना तो संभव नहीं पर इस तरह की जुमलेबाजी से कांग्रेस को कुछ सीटें तो मिल ही जायेगी|

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)