How Make Android Mobile App Tutorial in Hindi

Gyan Darpan
0
Android Mobile App Tutorial in Hindi, Android Studio tutorial in Hindi
जब से मोबाइल पर इन्टरनेट की सुविधा मिली है, बाजार में कई स्मार्ट फोन उपलब्ध हुए है तब से मोबाइल फोन ने कंप्यूटर पर व्यक्ति की निर्भरता कम ही नहीं की बल्कि  मोबाइल कंप्यूटर का विकल्प तक बनने की और अग्रसर है|  इस बीच गूगल द्वारा Android ऑपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध कराने के बाद मोबाइल क्रांति को पंख लगे है| Android ऑपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम की खास बात यह है कि आप Android फोन ने चलने वाली कोई भी एप्लीकेशन (Android Mobile App) खुद बनाकर उसे प्रयोगकर्ताओं के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा सकते है| इस तरह की एप्लीकेशन में आप अपनी किसी भी तरह की वेबसाइट, ब्लॉग, सेवा आदि की एप्लीकेशन बना सकते है| Android ऑपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम आने के बाद आजकल हर किसी की अपनी वेबसाइट,ब्लॉग आदि का एप लाँच करना प्राथमिकता बन गई है तो क्यों ना मोबाइल एप बनाने के बारे में चर्चा की जाय-हालाँकि इन्टरनेट पर ऐसी कई वेबसाइटस उपलब्ध है जो कुछ ही क्षणों में बिना किसी प्रोग्रामिंग की जानकारी के मोबाइल एप बना देती है| लेकिन ऐसे एप की अपनी सीमाएं होती है| बनाने वाली वेबसाइट आपके एप में अपने विज्ञापन डाल देती है, ऐसे में यदि आप अपने विज्ञापन डालकर कमाई करना चाहते है तो उससे वंचित हो जाते है| अत; इस तरह की वेब साइट्स से एप बनाने की बजाय सीधे Android Studio सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपना एप खुद ही बना लेना चाहिये|

 तो आईये आज सीखते है बैसिक Android Mobile App बनना यानि एप बनाने की पहली कड़ी|

How Make Android Mobile App Tutorial in Hindi

1- सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर Android Studio सॉफ्टवेयर जो मुफ्त है डाउनलोड कर अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करें |
2. अब Android Studio खोलें और Start a new Android Studio project पर क्लिक कर आगे बढे

3. नीचे चित्र में दिखाए अनुसार अपने Android Mobile App  का नाम दें, और आगे बढ़ें
4. नीचे के चित्र के अनुसार सबसे ऊपर कम से कम Android SDK चुने और नेक्स्ट बटन पर चटका लगा दें !
5.‘Blank activity’ चुने और Next पर क्लिक आगे बढ़ें .
6. फिनिश पर चटका लगाते ही Android Studio आपका बेसिक एप बनना शुरू कर देगा. कुछ देर बाद आपको निम्न चित्र के अनुसार दिखाई देगा, जैसे ही आप चित्र में बताये लाल निशान के अन्दर के बटन Run पर क्लिक करेंगे आपका एप बन चूका होगा|
7. Run पर क्लिक कर एप बनाने के बाद अपने एप की apk फाइल (जिसके माध्यम से एप मोबाइल में इनस्टॉल किया जाता है) बनाने के लिए आप Build में जाकर जनरेट साइनन्ड एपीके पर क्लिक कर अपने एप की apk फाइल बना अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है|
नोट : किसी भी वेब साईट या ब्लॉग का एप जिसे Web View Android App कहा जाता है बनाने के बारे में जल्द जानकारी दी जायेगी|

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)