और ताई ने आव देखा न ताव ,सामने बोस बने ताऊ पर धडाधड लट्ठ बरसाने शुरू कर दिए थोड़ी देर तो ताऊ लट्ठ खाता रहा पर आखिर ताई के तीव्र मार वाले लट्ठ कब तक झेलता सो ताऊ मौका देख वहां से दीवार फांद कर भाग खड़ा हुआ | ताऊ टी वी हाउस के साथ ही एक पहाड़ी जंगल लगता है ताऊ उसी जंगल में पहाड़ी के पास-पास सरपट भागे जा रहा था कि अचानक एक अद्रश्य आवाज आई -' ताऊ रुक जाओ दो कदम भी आगे बढे तो एक पत्थर तुम्हारे सिर पर गिरेगा और तुम मारे जावोगे |'
आवाज सुनकर ताऊ सहसा रुक गया और देखा कुछ सैकिंड़ो में उससे कुछ ही कदम दूर पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर टूट कर गिरा यदि ताऊ रुकता नहीं तो उस पत्थर की चपेट में आ जाता |
ताऊ ने उस अदृश्य आवाज का शुक्रिया अदा किया और आगे बढ़ गया, कुछ दूर जाने पर ताऊ को एक सड़क नजर आई सो ताऊ किसी वाहन से लिफ्ट लेने के चक्कर में सड़क पर पहुंचा ही था कि फिर आवाज आई -" ताऊ रुको ! कुछ कदम आगे बढ़ते ही तुम एक अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ जावोगे |"
ताऊ रुका और थोड़ी देर में एक अनियंत्रित वाहन ताऊ के पास से गुजरा यदि ताऊ कुछ कदम ही आगे होता तो उस वाहन की चपेट में आ सकता था |
अब ताऊ को जिज्ञासा हुई कि ये मेरा कौन शुभचिंतक व्यक्ति है जो बार बार मेरी जान बचाने में लगा है सो ताऊ ने आवाज लगायी - हे अदृश्य आवाज तुम कौन हो ?
उत्तर मिला - 'मैं तुम्हारा शुभचिंतक देवता हूँ और इस नाते तुम्हें हर मुसीबत से बचाना मेरा कर्तव्य है |"
ताऊ - हे मेरे शुभचिंतक देवता ! मेरे प्रति आपका एसा ही कर्तव्य है तो मुझे बताओ जब मैं ताई के साथ ब्याह रचाने जा रहा था तो तब तुम कहाँ थे ?
ताऊ टी वी स्टूडियो के रियल्टी शो हाउस में कड़ी सुरक्षा के बावजूद हमारे ख़ुफ़िया संवाददाता ने उपरोक्त खबर के साथ ही कुछ एक्सक्लूसिव चित्रों का भी जुगाड़ कर लिया जो आपके समक्ष पेश है

ताई के हाथों पीटता लहुलहान ताऊ , साथ खड़े है निर्णायक काजल बोस,रामप्यारे व मिस टेडी

पति पीटो रियलिटी शो में भाग लेने के लिए ताऊ टी वी स्टूडियो के बाहर इंतजार करती इच्छुक प्रतिभागी महिलाएं

रियलिटी शो में पीटे हुए कुछ पति
ताऊ टीवी का "पति पीटो रियलिटी शो"
आँवला शरीर के लिए अमृत तुल्य |
ब्लोगिंग के दुश्मन चार इनसे बचना मुश्किल यार
वाह वाह वाह
जवाब देंहटाएंपिटाई के लक्षण तो दिख ही रहे थे।
राम राम
बहुत मेहनत की है आपने!
जवाब देंहटाएंबधाई!
अच्छा रहा ये रिअलिटी शो ..!
जवाब देंहटाएंताऊ - हे मेरे शुभचिंतक देवता ! मेरे प्रति आपका एसा ही कर्तव्य है तो मुझे बताओ जब मैं ताई के साथ ब्याह रचाने जा रहा था तो तब तुम कहाँ थे ?
जवाब देंहटाएंNice
हमारे ख़ुफ़िया संवाददाता ने उपरोक्त खबर के साथ ही कुछ एक्सक्लूसिव चित्रों का भी जुगाड़ कर लिया
जवाब देंहटाएंवाह वाह .. बहुत आभार आपका !!
ताई की जर्मन लट्ठ जो व्याह में लेकर साथ आई थी |
जवाब देंहटाएंसही समय पर काम आ गया |
बहुत ही रोचक प्रस्तुति है
धन्यबाद
गज़ब! अद्भुत!!
जवाब देंहटाएंताऊ के दर्द को सिर्फ महसूस किया जा सकता है।
मैं भी यही उम्मीद कर रहा था कि यह नेक सीरियल ऐप्पिशोड़ ताऊ के घर से ही शुरू होना चाहिए!
जवाब देंहटाएंबरसाना की होली वार्षिक यादगार के रूप में मनायी जाती है।
जवाब देंहटाएं:):)....आप भी कुछ कम नहीं...मीडिया बहुत ज़बरदस्त काम कर रहा है
जवाब देंहटाएंha ha ha ha ha ..accha hai.
जवाब देंहटाएंहा-हा-हा
जवाब देंहटाएंताई से यही उम्मीद थी
राज भाटिया जी का गिफ्ट किया हुआ जर्मन मेड लट्ठ का बखूबी इस्तेमाल कर रही हैं ताई जी
वैसे कमाल के हैं आपके खोजी संवाददाता, चैनल के दफ्तर से भी फोटू उडा लाये
मजा आ गया
प्रणाम स्वीकार करें
ताई जिन्दा वाद ताई दो चार लठ्ठ ओर ठोक दे ताऊ के..... मजा आ गया वाह वाह, ताई हमारी जिन्दा वाद
जवाब देंहटाएंपापुलर होने के लिये ताऊ खुद पिटा और आप उसका प्रचार कर रहे हो, मिले हुए लगते हो ।
जवाब देंहटाएंवाह वाह्।
जवाब देंहटाएंअच्छा तो अब समझ आया कि पति पीटो रियलिटी शो के हाऊस में आपका कैमरामैन घुसा हुआ था. और ये ताऊ की पोलपट्टी खोलने का काम आपके द्वारा किया जारहा है. अब तो शुभचिंतक देवता ही फ़ैसला करायेगा.:)
जवाब देंहटाएंरामराम.
ताई खेतडी से मथुरा कब गयी थी | क्या केवल ताऊ पर लठ बरसाने के लिए ही ?
जवाब देंहटाएंachcha hai aap blog to likhate hi q n es se kuch paise bhi kama liye jay............................
जवाब देंहटाएंhttp://blogowners9.blogspot.com/
ye link aap ke kuch kam aajay
to click kijiye
http://blogowners9.blogspot.com/
अच्छा रहा ये रिअलिटी शो
जवाब देंहटाएंहा-हा-हा
जवाब देंहटाएंताई से यही उम्मीद थी