ज्ञान दर्पण का एक साल

Gyan Darpan
26
आज ही के दिन २० नव.२००८ को ब्लोगर से कस्टम डोमेन लेकर ज्ञान दर्पण की शुरुआत की गई थी , एक वर्ष कब बीत गया पता ही नहीं चला ,कल ही की बात लग रही है जब हिंदी ब्लॉग टिप्स पर आशीष जी ने अपने ब्लॉग को कस्टम डोमेन पर ले जाने सम्बंधित पोस्ट लिखी थी और उसकी प्रेरणा से ज्ञान दर्पण .कॉम डोमेन खरीदकर यह ब्लॉग बनाया गया |
पिछले एक साल में ज्ञान दर्पण पर प्रकाशित २४४ लेखों को ब्लोगर साथियों व गूगल से आने वाले पाठको के स्टेट काउंटर के अनुसार ६२६०० हिट मिले और आप सभी के सक्रिय सहयोग से ज्ञान दर्पण चिट्ठाजगत में भी ३६ वीं रेंक पर आने में कामयाब रहा | यह सब आप सभी ब्लोगर साथियों के सक्रिय सहयोग व आपसे मिली प्रेरणा के चलते ही संभव हो पाया है |
पिछले एक साल में ज्ञान दर्पण को मिले सहयोग व प्रेरणा के लिए आप सभी ब्लोगर साथियों व ब्लॉग एग्रीगेटर्स का हार्दिक आभार व धन्यवाद |;

एक टिप्पणी भेजें

26टिप्पणियाँ

  1. यह सब ज्ञान दर्पण की विविधता भरी ज्ञानवर्धक व रोचक प्रविष्टियों से संभव हो पाया है । आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  2. एक साल से आप ज्ञान का दर्पण दिखा रहे है... वर्षगांठ की बधाई स्वीकारें:)

    जवाब देंहटाएं
  3. रतन जी ! आपने सच कहा कि एक साल याने 365 दिन कब बीत गया पता ही नहीं चला ,अब आप ही सोचिए आपके जीवन के कितने वसन्त सुख -द:ुख के साथ बीत चुके हैं ,समय किसी का इन्तेजार नहीं करता ,यदि समय का सही उपयोग किया गया हो , तो सचमुच एक साल याने कि साल गिरोह पर या जन्म दिन के लिए बहुत -बहुत बधाई ...

    जवाब देंहटाएं
  4. बधाई हो रतन जी !

    हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है .... आप ऐसे ही ज्ञान सुधा बरसाते रहें |

    जवाब देंहटाएं
  5. बधाई! बधाई!


    बहुत बढीया ब्लाग,लेख भी तो लिखते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  6. रतनसिह जी ! ज्ञान दर्पण, हिन्दी चिठ्ठाकारी में भरपूर आनंद की अनुभूति कराने में सक्षम रहा । इसमे आपके भरपूर योगदान की मै भूरी-भूरी प्रसंसा करता हु, एवं आपको एवं आपके ब्लॉग ज्ञान दर्पण को मगल भावनाए प्रेषित करता हु .

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.

    समय पंख लगाकर उड़ता है.

    जवाब देंहटाएं
  8. रतन जी आपको बहुत बहुत बधाई और मुबारकबाद ..आगे के लिए शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  9. यह आपकी लगन और मेहनत का परिणाम है. यह साईट दिनो दिन उन्नति करे और अपने मकसद में कामयाब हों यही शुभकामना है.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत बहुत बधाई आपको ..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है ...

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत बहुत बधाई . ज्ञान दर्पण नित नये आयाम छुये यही कामना है .

    जवाब देंहटाएं
  12. प्रिय श्री रतन सिंह जी , अंतर्मन से शुभकामनायें .... नित्य ही आपके ब्लॉग को पढता हूँ ... कभी कभी संपर्क भी करता हूँ ... दिल को जो अच्छा लगता है वही तो पढने को मिल जाता है ... मुझे सदस्य नहीं बनायेंगे क्या राजपूत वर्ल्ड का ? ( ब्राह्मण जो हूँ ) ... सभ्यता और संस्कृति से जुड़े रहें ... यही कामना करता हूँ : नरेन्द्र शर्मा

    जवाब देंहटाएं
  13. जमाये रहिये जी! आपकी पोस्टों में गहराई और विविधता होती है। बोले तो दमदार ब्लॉगिंग!

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  15. यह मेरा प्रिय ब्लॉग है ..बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  16. देरी से दी गयी बधाई स्वीकार करे ।

    जवाब देंहटाएं
  17. देर से दी गयी बधाई स्वीकार करे ।

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें