ये चाँद आज फिर निकला है यु सज धज के
मुहबत का जिक्र हो शायद हाथो की लकीरों मे
याद दिलाता है मुझे एक अनजान राही की
याद दिलाता है उन मुहबत भरी बातो की
टूट कर चाहा इक रात दिल ने एक बेगाने को
कबूल कर लिया था उसकी रस भरी बातो को
वोह पास हो कर भी दूर है मुझ से
दूर होकर भी कितने करीब है दिल के
उनको देखने के लिये ये नैन कितने प्यासे थे
उनको देखने की चाह मे हम दूर तक गए थे
डूब जाते है चश्मे नाज़ मे उनका कहना था
जिंदगी कर दी हमारे नाम उनका ये दावा था
आज चाँद फिर निकला बन ठन कर
चांदनी का नूर छलका हो यु ज़मीं पर
याद आयी नाखुदा आज फिर शब्-ए-गम की
मदभरी,मदहोश,रिश्ता-ए-उल्फ़ते,शबे दराज की
नैनो मे खो गए थे नैन कुछ ऐसे उस रात
छु लिया यूँ करीब हो कर खुल गया हर राज़
2
आज पूरण माशी का चाँद फिर निकला
सवाल करता है आपसे आज दिल मेरा
मेरे चाँद
तोड़ कर खिलोनो की तरह यह दिल
किसके सहारे छोड़ देते हो यह दिल
अगर वायदे निभा नहीं सकते थे तुम
जिंदगी का सफ़र न कर सकते थे तुम
कियों आवाज दी इस मासूम दिल को
कियों कर दस्तक देते हो इस दिल को
मत खेलो इस दिल से मेरे हजूर
मत छीनो मेरी आँखों का नूर
हमारा तो पहला पहला प्यार है
आँखों मे तुम्हारा ही खुमार है
हर रोज तुम्हारा ही इंतजार है
दिन रात दिल रोये जार जार है
या तो हमें सफ़र मे साथ लेलो
या फिर अपनी तरह
हमें भी खुद को भुलाना सीखा दो
जीना सिखा दो मरना सिखा दो
अभी तो ज़िन्दगी एक इल्जाम है
बिन तुम्हारे सुनी दुनिया
हमारा तो संसार ही बेजार है
कमलेश चौहान द्वारा लिखित
all rights reserved with Kamlesh Chauhan none of the lines and words are allowed to manipulate and changed. Thanks
एक टिप्पणी भेजें
6टिप्पणियाँ
3/related/default
तोड़ कर खिलोनो की तरह यह दिल
जवाब देंहटाएंकिसके सहारे छोड़ देते हो यह दिल
बहुत सुंदर रचना, हर शेर लाजवाव आप की गजल का
धन्यवाद
कमलेश सिंह चौहान जी की रचनाएँ बहुत अच्छी लगी. आपका आभार पढ़वाने का.
जवाब देंहटाएंइतनी अच्छी रचना पढ़वाने हेतु धन्यवाद....
जवाब देंहटाएंये चाँद आज फिर निकला है यु सज धज के
जवाब देंहटाएंमुहबत का जिक्र हो शायद हाथो की लकीरों मे
चाँद को लेकर अच्छी कल्पनाएँ है।
बहुत सुंदर रचना पढवाई आपने, आभार आपका.
जवाब देंहटाएंरामराम.
mai aap sub ka tahe dil se dhanayavad karati hu, jo aap sub logo nai etani tavazo di. Garibo ka liyae annaz aur sir dapane kai liyae vaster or sardi garmi se bachane kai liyae jitani shat jaroori hoti hai waise hi Lekhak ki bhookh uskae padane walu se hi mitati hai. Agar koi truti ho to aap bejhijak mujhae likh sakate hai.
जवाब देंहटाएं