आजकल बाजार में सस्ते व छोटे नेट बुक कंप्यूटर आ रहे है जिन्हें यात्रा के समय लाने ले जाने में ज्यादा सुविधा रहती है इन नेट बुक लेपटोप में सी डी/ डी वी डी रोम नहीं होता अतः जब कभी इनमे ऑपरेटिंग सिस्टम दुबारा इंस्टाल करना पड़े तब बड़ी तकलीफ होती है यही नहीं जिन लेपटोप्स व डेस्कटॉप कंप्यूटर का सी डी / डी वी डी रोम ख़राब होने की स्थिति में विण्डो इंस्टाल करने में बड़ी असुविधा हो जाती है | लेकिन यदि आपके पेन ड्राइव में विण्डो सहेजी हो और पेन ड्राइव से कंप्यूटर को बूट कर यदि विण्डो इंस्टाल हो जाये तो कितनी आसानी हो | पेन ड्राइव को बूट एबल बनाना बहुत आसान है बस आपके पास 1gb का पेन ड्राइव व एक विण्डो एक्सपी की इंस्टालेशन सी डी होनी चाहिए यदि ये दोनों चीजे आपके पास है तो नीचे बताये चरण बद्ध तरीके से आप अपने पेन ड्राइव को बूट एबल विण्डो इंस्टालेशन डिवाइस बना सकते है |
* आपके पास कम से कम 1gb का पेन ड्राइव व विण्डो एक्सपी की इंस्टालेशन सी डी होनी चाहिए |
१- यहाँ चटका लगाकर एक फाइल डाउनलोड करे | इसे अनजिप करे | इस फाइल में दो फोल्डर मिलेंगे
१- Bootsect २ - USB_prep8

२- USB_Prep8 फोल्डर खोलकर उसमे usb_prep8 फाइल पर चटका लगाएं | इस फाइल पर चटका लगते ही एक console window खुलेगी |

३- आगे बढ़ने के लिए की-बोर्ड का कोई भी बटन दबाने को कहा जायेगा अतः कोई भी बटन पर चटका लगा दे | आप जैसे ही किसी बटन पर चटका लगायेंगे PeToUSB नाम की एक विण्डो खुलेगी |

४- इस समय आपका पेन ड्राइव कंप्यूटर में लगा होना चाहिए | इस विण्डो में पेन ड्राइव सलेक्ट करे और उसे फोर्मेट करने के लिए स्टार्ट पर चटका लगा दे |
५- पेन ड्राइव के फोर्मेट पूर्ण होने का सन्देश आने पर ok पर चटका लगा दे | लेकिन ध्यान रहे इस PeTOUSB विण्डो को बंद ना करे |
६- अब विण्डो के स्टार्ट मेनू के Run में जाकर cmd टाईप करें | यह टाईप करते ही एक console window खुलेगी जिसमे आपको डॉस कमांड देते हुए उस फाइल से जो सबसे पहले आपने डाउनलोड कर सहेजी थी के Bootsect फोल्डर में जाना है |
मैंने इसे My Documents से सहेज कर रखा था और निम्न कमांड देते हुए इस फोल्डर को खोला |
७- 1- cd my documents
2- cd flash drive prep
3- cd Bootsect
* आपके पास कम से कम 1gb का पेन ड्राइव व विण्डो एक्सपी की इंस्टालेशन सी डी होनी चाहिए |
१- यहाँ चटका लगाकर एक फाइल डाउनलोड करे | इसे अनजिप करे | इस फाइल में दो फोल्डर मिलेंगे
१- Bootsect २ - USB_prep8
२- USB_Prep8 फोल्डर खोलकर उसमे usb_prep8 फाइल पर चटका लगाएं | इस फाइल पर चटका लगते ही एक console window खुलेगी |
३- आगे बढ़ने के लिए की-बोर्ड का कोई भी बटन दबाने को कहा जायेगा अतः कोई भी बटन पर चटका लगा दे | आप जैसे ही किसी बटन पर चटका लगायेंगे PeToUSB नाम की एक विण्डो खुलेगी |
४- इस समय आपका पेन ड्राइव कंप्यूटर में लगा होना चाहिए | इस विण्डो में पेन ड्राइव सलेक्ट करे और उसे फोर्मेट करने के लिए स्टार्ट पर चटका लगा दे |
५- पेन ड्राइव के फोर्मेट पूर्ण होने का सन्देश आने पर ok पर चटका लगा दे | लेकिन ध्यान रहे इस PeTOUSB विण्डो को बंद ना करे |
६- अब विण्डो के स्टार्ट मेनू के Run में जाकर cmd टाईप करें | यह टाईप करते ही एक console window खुलेगी जिसमे आपको डॉस कमांड देते हुए उस फाइल से जो सबसे पहले आपने डाउनलोड कर सहेजी थी के Bootsect फोल्डर में जाना है |
मैंने इसे My Documents से सहेज कर रखा था और निम्न कमांड देते हुए इस फोल्डर को खोला |
७- 1- cd my documents
2- cd flash drive prep
3- cd Bootsect
8- उपरोक्त टाईप करने के बाद आप bootsect.exe /nt52 g: टाईप करे | यहाँ g: आपके पेन ड्राइव का वोल्यूम नाम है यदि आपके पेन ड्राइव का वोल्यूम नाम f , g , या जो भी हो वह g: की जगह टाईप करे |
९- bootsect.exe /nt52 g: टाईप करने के बाद Bootcode update होने का सन्देश दिखाई देता है तब इस console window को बंद करदे | ( लेकिन सबसे पहले खुली console window को कदापि बंद ना करे )
१०- अब PeToUSB विण्डो को भी बंद करदे लेकिन ध्यान रहे सबसे पहले खुली कंसोल विण्डो अब भी खुली रखनी है |
११- जैसे ही PeToUSB विण्डो को बंद करेंगे पहले से खुली कंसोल विण्डो में एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमे चुनने के लिए 8 आप्शन दिखाई देंगे |
१२- सबसे पहले इस कंसोल विण्डो में दिखाई सूचि के आप्शन से 0 सलेक्ट करने के लिए 0 टाईप कर एन्टर बटन दबाए उसके बाद 1 लिखकर फिर एन्टर बटन पर चटका लगाएं तुंरत एक विण्डो खुलेगी जिसमे सी डी /डी वी डी रोम सलेक्ट कर ok पर चटका लगाएं ( ध्यान रहे इस वक्त आपके सी डी / डी वी डी रोम में विण्डो एक्सपी की इंस्टालेशन सी डी होनी चाहिए )|
:
१३- अब 2 सलेक्ट करते हुए 2 टाईप कर एन्टर पर चटका लगाये और उसके बाद एक वर्चुअल ड्राइव का नाम देने के लिए x टाईप करे |
१४- अब 3 टाईप करे व usb drive का नाम जैसे g , f ,h जो भी आपके usb drive का नाम हो उसे लिखे |
१५- अब 4 टाईप कर एन्टर बटन दबाएँ व आगे मिलने वाले निर्देशों का पालन करते जाए |


लगभग १५ से २० मिनट तक इंतजार करे बीच बीच में देखते जाए कुछ निर्देश मिलेंगे जैसे आगे बढ़ने के लिए कोई बटन दबाएँ आदि आदि | इस प्रक्रिया के पूर्ण होते ही आपका पेन ड्राइव विण्डो इंस्टालेशन के लिए तैयार हो जायेगा | इसे जांचने के लिए कंप्यूटर की बायोस सेटिंग में पहला बूट डिवाइस usb को कर दे व कंप्यूटर रिस्टार्ट करे आपका कंप्यूटर पेन ड्राइव से बूट होगा |
९- bootsect.exe /nt52 g: टाईप करने के बाद Bootcode update होने का सन्देश दिखाई देता है तब इस console window को बंद करदे | ( लेकिन सबसे पहले खुली console window को कदापि बंद ना करे )
१०- अब PeToUSB विण्डो को भी बंद करदे लेकिन ध्यान रहे सबसे पहले खुली कंसोल विण्डो अब भी खुली रखनी है |
११- जैसे ही PeToUSB विण्डो को बंद करेंगे पहले से खुली कंसोल विण्डो में एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमे चुनने के लिए 8 आप्शन दिखाई देंगे |
१२- सबसे पहले इस कंसोल विण्डो में दिखाई सूचि के आप्शन से 0 सलेक्ट करने के लिए 0 टाईप कर एन्टर बटन दबाए उसके बाद 1 लिखकर फिर एन्टर बटन पर चटका लगाएं तुंरत एक विण्डो खुलेगी जिसमे सी डी /डी वी डी रोम सलेक्ट कर ok पर चटका लगाएं ( ध्यान रहे इस वक्त आपके सी डी / डी वी डी रोम में विण्डो एक्सपी की इंस्टालेशन सी डी होनी चाहिए )|
१३- अब 2 सलेक्ट करते हुए 2 टाईप कर एन्टर पर चटका लगाये और उसके बाद एक वर्चुअल ड्राइव का नाम देने के लिए x टाईप करे |
१४- अब 3 टाईप करे व usb drive का नाम जैसे g , f ,h जो भी आपके usb drive का नाम हो उसे लिखे |
१५- अब 4 टाईप कर एन्टर बटन दबाएँ व आगे मिलने वाले निर्देशों का पालन करते जाए |
लगभग १५ से २० मिनट तक इंतजार करे बीच बीच में देखते जाए कुछ निर्देश मिलेंगे जैसे आगे बढ़ने के लिए कोई बटन दबाएँ आदि आदि | इस प्रक्रिया के पूर्ण होते ही आपका पेन ड्राइव विण्डो इंस्टालेशन के लिए तैयार हो जायेगा | इसे जांचने के लिए कंप्यूटर की बायोस सेटिंग में पहला बूट डिवाइस usb को कर दे व कंप्यूटर रिस्टार्ट करे आपका कंप्यूटर पेन ड्राइव से बूट होगा |
बहुत काम की जानकारी!
जवाब देंहटाएंaabhaar is jankaari ke liye
जवाब देंहटाएंभाई बढि़या जानकारी के लिए धन्यवाद
जवाब देंहटाएंwah!
जवाब देंहटाएंबहुत बढिया जानकारी दी जी आपने.
जवाब देंहटाएंरामराम.
कभी-कभार काम आ ही जाती ऐसी विधि!
जवाब देंहटाएं--->
गुलाबी कोंपलें · चाँद, बादल और शाम
दो बाते समझ मे नही आ रही है । क्या ये पेन ड्राइव एक्स पी को फोर्मेट करके दुबारा डालने के काम भी आ सकती है । मतलब यह है कि हम इसे सी डी की तरह हर जगह इस्तेमाल कर सकते है क्या ? दूसरी यह है कि इस पेन ड्राइव मे दूसरी फाईलें भी रखी जा सकती है क्या ? जैसे दूसरे अन्य सोफ्ट्वेयर ।
जवाब देंहटाएंbahut hi achchhi jankari di... hamare to jaroor hi kaam aayegi...
जवाब देंहटाएंनरेश जी
जवाब देंहटाएंइस बूट एबल पेन ड्राइव से आप कंप्यूटर फोर्मेट कर विण्डो इंस्टाल कर सकते है | ठीक उसी तरह जैसे सी डी से इंस्टाल करते है | और यदि आपके पेन ड्राइव में जगह खाली हो तो आप दुसरे सोफ्टवेयर आदि भी पेन ड्राइव में रख सकते है |
हिंदी मैं इस तरह की जानकारी देने के लिए धन्यवाद |
जवाब देंहटाएंरतन जि,
जवाब देंहटाएंमै तो एसा ही कूछ खोज रहा था क्यो की मेरा DVD RW खराब हो गया था तो सिर्फ CD ROM(Rs.250 :))) मिल गया था पर अब आवाज करने लगा है यानी फिर खराब होगा|
अभी आपके पेन ड्राईव को बुटेबल बनाता हूं और मेरे पास तो 2 GB का पेन ड्राईव है ईसी लिये दो दो XP डाल लूगा :)
अरे हां एक बढीया काम याद आ गया वो मेरा उबंटू तो DVD मे है जो CD ROM से ईंस्टाल नही होगा ईसीलिये उबंटू को भी पेनड्राईव मे डाल लेता हू।
:( उबंटू तो DVD मे है तो पेनड्राईव मे डालने के लिये DVD ROM होना चाहीये :)))))))))))
जवाब देंहटाएंमुझे तो कुछ समझ नही आया, दोवारा पढुंगा
जवाब देंहटाएंइस जानकारी के लिये आप का धन्यवाद
बहुत काम की जानकारी!
जवाब देंहटाएंहिन्दीकुंज
रतन जि मैने भी एयरसेल कनेक्सन ले लिया अब आसानी से नेट चलता है यानी जबर्जस्त ब्राउजिंग - ध्नयवाद रतन जि
जवाब देंहटाएंdil se thanks
जवाब देंहटाएंअरे वाह.. ये तो बड़े काम की पोस्ट मिली.. दरअसल दो दिन पहले ही मेरे एक मित्र के लैपटॉप का रोम ख़राब हो गया.. मैं भूल गया था..पर ये पोस्ट देखी तो लगा काम बन गया.. अभी तो बुकमार्क कर रहा हूँ.. रात को देखते है कुछ काम बन जाये तो..
जवाब देंहटाएंरियली थैंक्स
pan drive format nahi ho rahi hai .....rigth click or formet option
जवाब देंहटाएंpar click se karne par ek window aati hai ,,,,,,,this disk is write
protected,,,,
koi hal ho to plz batao
KYA BAKWAS JANKARI HAI SAB FALTU MUJHE TO KUCH SAMAJH HI NAHI AAYA
जवाब देंहटाएंMUJHE YA JANKARI CHATTISHGARGHI ME CHAHHIYE KYA AAP YE KAR SAKTE HAI?
@ भाई नागेश
जवाब देंहटाएं1-तकनीकी बातें समझने के लिए भेजा (दिमाग) चाहिए और जिनके पास वह नहीं होता उन्हें तो हर चीज बकवास ही लगती है |
2-और हाँ आपको ये छत्तीसगढ़ी में चाहिए तो बंधू अपना नाम पता तो लिखते, हमारी भाषा समझने वाले हमारे एक ब्लोगर मित्र ललित जी रायपुर में रहते है हम उन्हें आपके पास भेज देंगे वे आपको सारी बाते छत्तीसगढ़ी में समझा देंगे | पर रायपुर में अपना कोई अता-पता तो लिखो |
you are very intelligent in field of computer,
जवाब देंहटाएंthanks!vikash kumar gautam
:-vikash25691@gmail.com
bahut achhi ake portable jankari ahi
जवाब देंहटाएंBahut Acchi Jankari Di Bhai Aapne. Kya Es Tarike se Windows 7 Ki bhi Bootable Pendrive Banyi jaa sakti hai?
जवाब देंहटाएंUsefull Item ...100% true working thanks
जवाब देंहटाएंThanks a lot..
जवाब देंहटाएंthanks
जवाब देंहटाएंbhai ye tarika complicated hai isse to accha hai win2flash software ka istemal karo our chutkion mein pen drive ko bootable xp or windows 7 drive mein badal do
जवाब देंहटाएंमैं एक स्टूडेंट हों .........और आप के द्वारा ये जानकारी अतिउत्तम है |
जवाब देंहटाएंbahut achhi jankari
जवाब देंहटाएंaap ka bahut-bahut thanks
जवाब देंहटाएंfirst of all thanks for the inf'n
जवाब देंहटाएं..it is realy nice one
but downloading "Novicorp Wintoflash" is more easier tool
thanks again.
रतन सर , मैंने cmd के जरिये अपने 16 gb के पेन ड्राइव को bootable बनाया है win 7 इनस्टॉल करने के लिए ये काम कर रहा है , लेकिन एक प्रॉब्लम है , क्यूंकि pc चालू होते ही सेटअप अपने आप चालू हो जाता है, जबकि cd या डीवीडी से इनस्टॉल करते वक्त पूछता है..pres any key boot from cd dvd,
जवाब देंहटाएंइसलिए जब इनस्टॉल के दौरान pc रीस्टार्ट होता है तो सेटअप फिर सुरु से चालू हो जाता है रिज्यूम नहीं होता..मदद कीजिये ....
सशी जी कंप्यूटर रीस्टार्ट होने पर आप बायोस सेटअप में जा कर फर्स्ट बूट डिवाइस को बदल दें अथवा रीस्टार्ट के समय पेन ड्राइव को निकल दे, कंप्यूटर के बूट होने पर पून्ह पेन ड्राइव लगा दे|
हटाएंratan ji kya aap humen bataye ki first me likha hai ek file uplode kare to kon sa file hum uplode kare kirpa kar humen bataye
जवाब देंहटाएंबढिया जानकारी दी आपने, आभार
जवाब देंहटाएंरामराम
#हिन्दी_ब्लॉगिंग