कई बार गलती से या कम महत्व की समझ हम कई फाइलें अपने कंप्युटर से डिलीट कर देते है लेकिन कभी न कभी उन फाइलों की हमें जरुरत पड़ जाती है ऐसी स्थिति में जाल तंत्र पर ऐसे कई डाटा रिकवरी सोफ्टवेयर उपलब्ध है जो डिलीट की हुयी फाइलों को कंप्युटर से वापस खोज निकालते है यही नही ये इस तरह के डाटा रिकवरी टूल सोफ्टवेयर फॉर्मेट की हुयी हार्ड डिस्क से भी डाटा रिकवर कर लेते है | कंप्युटर विशेषग्य इन्ही डाटा रिकवरी टूल्स की सहायता से कंप्युटर ख़राब होने से खोये डाटा वापस रिकवर करते है | आपको भी कभी ऐसी जरुरत पड़ जाए तो यहाँ चटका लगाकर डाटा रिकवरी सोफ्टवेयर डाउनलोड कर अपने कंप्युटर में इंस्टाल करलें | इस सोफ्टवेयर को काम लेना भी बड़ा आसान है |
Recuva - File Recovery
Recuva (pronounced "recover") is a freeware Windows utility to restore files that have been accidentally deleted from your computer. This includes files emptied from the Recycle bin as well as images and other files that have been deleted by user error from digital camera memory cards or MP3 players. It will even bring back files that have been deleted by bugs, crashes and viruses!
एक टिप्पणी भेजें
14टिप्पणियाँ
3/related/default
एक दम धासु ्चिज लाये हो.. मैं तो ये समझता था.. कि ये तो कोइ प्रोफेशनल ही कर सकता है.. पर ये मुझ जैसा अनाड़ी भी उपयोग कर सकता है.. सोमवार की सुबह... क्या बात है.. बहुत ्बहुत धन्यवाद.. राम राम
जवाब देंहटाएंबहुत ही अच्छी बात बताई. जानकारी निश्चित ही उपयोगी है.
जवाब देंहटाएंRecuva - File Recovery
जवाब देंहटाएं" ये तो जैसे डुबते को तिनके का सहारा " वाली बात ही गयी.....बहुत उपयोगी जानकारी आभार"
Regards
बिना किसी तकनीकी दक्षता प्राप्त किये यह कार्य वैसे तो बहुत दुष्कर है पर इस साफ्टवेयर ने सारी समस्या सुलझा दी है। बहुत बहुत धन्यवाद...
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी जानकारी दी है आपने... आज ही आजमाकर देखते हैं..
जवाब देंहटाएंबहुत ही अच्छी बात बताई.
जवाब देंहटाएंबहुत बढिया जानकारी दी आपने.
जवाब देंहटाएंरामराम.
nice trick!!
जवाब देंहटाएंthanx
मै ने भी काफी सौफ्टवेअर इस बारे में खोज बीन किए थे लेकिन लगभग सभी में उसे खरीदना जरूरी था | डिलीट की हुई फाइल को रिकॉवर करते तो वहा केवल नाम ही दिखाया जाता था लेकिन उस फाइल को कही भी दुबारा सेव नही कर सकते थे | अब आपने यह सुझाया है तो इसे भी आजमाएगे |
जवाब देंहटाएंshukriya....
जवाब देंहटाएंबहुत बढिया जानकारी दी आपने.
जवाब देंहटाएंअच्छी जानकारी लेकिन फ्री में मिलने वाले ऐसे सोप्टवेयर के ईस्तेमाल में थोड़ा सावधानी की जरूरत भी होती है क्योंकि जो सोफ्टवेयर आपके सिस्टम में इतने डीप जा सकता है वो बहुत कुछ जान सकता है। दूसरा कई बार इस तरह के सोफ्टवेयर पूरा डॉटा रिकवर नही कर पाते।
जवाब देंहटाएंलेकिन यह तो बहुत पुराना है, लेकिन जिन्हे नही पता उन के लिये तो बहुत काम की चीज है, बहुत सुंदर काम किया आप ने .लेकिन हम तो पहले ही जरुरी फ़ाईल की कापी कर के रख लेते है, आज तक जरुरत नही पडी.
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत धन्यवाद,
behad upagyogi .
जवाब देंहटाएं