जोधपुर का कपड़ा छपाई उद्योग

Gyan Darpan
0
राजस्थान रंगीन परिधानों के मामले में दुनिया भर में जाना जाता है | परिधान निर्यातकों के पास जब भी ब्राईट कलर छपे परिधानों का ऑर्डर होता है तो कपडा छपाई के लिए उनका सीधा रुख जोधपुर के कपडा छपाई उद्योग की तरफ़ होता है चाहे निर्यातक दिल्ली का हो , मुंबई का या जयपुर का, ब्राईट कलर के डिजाइन छपवाने के लिए सभी जोधपुर ही पहुंचतें है | जोधपुर मै छपाई के सैकड़ों कारखाने है जहाँ ये कार्य बहुत अच्छे तरीके से किया जाता है |
cotton और viscos के कपडो पर छपाई में तो उनका कोई सानी नही है मजे की बात तो यह है की बिना कोई ज्यादा संसाधनों के यह अच्छा कार्य कर रहे है मशीन के नाम पर इनके पास केवल एक कलर मिक्स करने का स्तेरर ही होता है बाकी सभी कार्य तों हाथ से किए जाते है |
यहाँ छपाई के लिए पत्थर से बनी लम्बी - लम्बी टेबलें प्रयोग में लाई जाती है कपडे पर छपे रंग सुखाने के लिए केवल पखों का ही सहारा लिया जाता है धुले हुए कपड़े को भी हवा व धुप मै सुखा लिया जाता है जबकि इसी कार्य की उर्जा के लिए अन्य शहरों के कारखानों मै बायलर की जरुरत पड़ती है जिससे प्रदुषण तो होता ही हे साथ मै लागत भी बढ़ती है जबकि जोधपुर के उद्योग मै वायु व ध्वनी प्रदुषण बिल्कुल नही होता सिर्फ छपने के बाद धुलाई का रंग युक्त प्रदूषित जल निकलता है जिसे उपचारित करने के लिए एक साँझा सरकारी उपक्रम लगा है जिसके रखरखाव का खर्च सभी कारखाने के मालिक चुका देते है |
बासनी ओधोगिक क्षेत्र स्तिथ सैकडो कारखानों मै Chhagan lal textile,Vinod textile,Raj Textile,Ajeet Textile, Harshmanglam,Rani sari,Printex Textile,Shri Blaji Impex आदि कारखाने छपाई व गुणवक्ता और अच्छे व्यापारिक व्यवहार के लिए जाने जाते है |

.... .....

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)