कंप्यूटर ड्राइवर्स का बेकअप कैसे ले

Gyan Darpan
5
कई बार कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम करप्ट हो जाता है या कोई ऐसा वायरस आ जाता है कि कंप्यूटर को फोर्मेट कर दुबारा से ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल करने के अलावा कोई उपाय नही बचता और दुबारा ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल करने के बाद कंप्यूटर के सारे ड्राईवर जेसे आडियो ड्राईवर ,डिसप्ले ड्राईवर आदि सभी दुबारा से इंस्टाल करने करने पड़ते है और कंप्यूटर कई दिन पुराना होने कि वजह से उसके साथ मिली मदर बोर्ड की सी डी या घिस जाती है ,ख़राब हो जाती या कई बार गुम भी हो जाती है ऐसे हालत में ड्राईवर इंस्टाल करना मुश्किल हो जाता है और हमें न चाहते हुए भी किसी हार्डवेयर इंजिनियर के पास जाना पड़ता है लेकिन इस मुश्किल को दूर करने के लिए जालतंत्र पर एक सोफ्टवेयर मौजूद है वो भी फ्री में | यह सोफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में इंस्टाल सभी ड्राईवर का बेकअप ले लेता है और इन्हे दुबारा इंस्टाल भी कर देता है साथ ही इसके उपयोग करने का तरीका भी बहुत आसान है बस यहाँ से डाउनलोड करिए और अपने कंप्यूटर में इंस्टाल कर लीजिये अब आप इंस्टाल सभी
ड्राइवर्स का बेक अप ले सकते है और पुराने इंस्टाल ड्राइवर्स को अपग्रेड भी कर सकते है
डाउनलोड करने लिए यहाँ चटका लगाये
उपयोग के लिए ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ चटका लगाये





Tags

एक टिप्पणी भेजें

5टिप्पणियाँ

  1. आपने अच्‍छी व उपयोगी जानकारी दी है, आभार।

    जवाब देंहटाएं
  2. क्‍या आप बता सकते है की, यह डेटा किस जगह पर सेव्‍ह रहता है?

    जवाब देंहटाएं
  3. Dear Ratan Ji
    aapke dwara likhe sare techno lekh behad acche hain. I am a Assistant Editor of My Mobile magazine, New Delhi. We have need some technical writer from various state. So if you are interested please contact on my no. or mail ID.

    Regards
    Mukesh Kumar Singh
    Assistant Editor
    My Mobile
    9310380573

    जवाब देंहटाएं
  4. आपने हमें अछी एव उपयोगी जानकारी दी इसके लिए बहुत धन्यवाद .....

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें