एक कदम दूसरों के लिए : ब्लॉग समीक्षा

Gyan Darpan
10
अंतरजाल पर विचरण करते हुए आज एक ऐसे ब्लॉग पर पहुंचा जिस पर लिखा था 'एक कदम दूसरों के लिए'| ब्लॉग पर नजर डालते ही वहां राजस्थान की नदियाँ,राजस्थान का भूगोल,भारत के राष्ट्रपति,कई प्रतियोगी परीक्षाओं के सरल किये पुराने प्रश्न पत्र व सामान्य ज्ञान से अटी ढेरों पोस्ट्स देखने को मिली|यही नहीं परीक्षाओं के परिणाम व रोजगार से सम्बंधित सूचनाएं भी लेखक ने इस ब्लॉग पर उपलब्ध करा रखी है जिनका लाभ रोजगार की तलाश में लगे युवाओं को मिल सकता है|
ब्लॉग पर उपलब्ध सामग्री देखकर ही पता चल गया कि यह ब्लॉग उन छात्रों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है जिन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं देनी होती है| ब्लॉग के साइड में ब्लॉग लेखक ने अपने ब्लॉग लिखने के उद्देश्य में भी लिखा है 'यह एक अव्यवसायिक वेबपत्र है जिसका उद्देश्य केवल सिविल सेवा तथा राज्य लोकसेवा की परीक्षाओं मे हिन्दी माध्यम के लोकप्रिय विषय लेने वाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है।'
संयोग भी देखिये ब्लॉग लेखक की प्रोफाइल देखने पर पता चला कि ऐसे नेक कार्य के लिए ब्लॉग चलाने वाले सुरेन्द्र कुमार तेतरवाल मेरे ही गृह जिले के रहने वाले है|
रोजगार की तलाश में लगे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार सूचना , लोक सेवा व विभिन्न बैंको व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के नमूना प्रश्न पत्र ,पुराने हल किये गए प्रश्न पत्र ,विभिन्न परीक्षाओं के घोषित परिणामों की जानकारी व परीक्षाओं की तैयारी के लिए दुनियां भर के सामान्य ज्ञान की सामग्री ब्लॉग पर उपलब्ध करा कर श्री सुरेन्द्र कुमार तेतरवाल बहुत बढ़िया व पुनीत कार्य करते हुए अपने ब्लॉग पर लिखे वाक्य 'एक कदम दूसरों के लिए'को सार्थक कर रहे है वे अपने इस पुनीत कार्य को इसी तरह बढ़-चढ़ कर करते रहे व उनसे प्रेरणा लेकर और भी युवा शिक्षित ब्लोगर इस तरह का पुनीत कार्य शुरू करें यही कामना है |
सुरेन्द्र जी को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद | शुभकामनाएँ |

आप भी यहाँ चटका लगा इन अनोखे और महत्त्वपूर्ण ब्लॉग पर पहुँच श्री सुरेन्द्र जी का उत्साहवर्धन कीजिए |



मेरी शेखावाटी: बहुत काम की है ये रेगिस्तानी छिपकली -गोह
ताऊ डाट इन: ताऊ पहेली - 81 (बेकल दुर्ग ,कासरगोड, केरल)
उड़न तश्तरी ....: आज एक खास दिन!

एक टिप्पणी भेजें

10टिप्पणियाँ

  1. ब्‍लॉगिंग का सार्थक उपयोग होना ही चाहिए .. सुरेन्‍द्र जी को शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  2. देखता हूं अभी।
    ऐसे कदम उठाता ही कौन है?

    जवाब देंहटाएं
  3. किसने कहा की हमारे यहाँ नेक दिल इंसान नहीं हैं. आभार आपका भी. वैसे हमारा पुत्र इस ब्लॉग से ही अपने लिए सामग्री इकठ्ठा करता है.

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही सुन्दर प्रयास । साधुवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  5. वास्तव में, इसी में है इस माध्यम की सार्थकता.

    जवाब देंहटाएं
  6. अभी जाते है जी, पहले हमारा धन्यवाद तो ले ले.

    जवाब देंहटाएं
  7. अपनी वेबसाइट पर मेरे ब्लॉग के बारे में लिखने पर आपका धन्यवाद
    इससे मेरे ब्लॉग की सामग्री का अन्य छात्र भी लाभ ले सकेगे जिससे मेरे द्वारा किया गया एक छोटा सा प्रयास सफल हो सकेगा
    एक बार फिर से आपका धन्यवाद
    सुरेन्द्र कुमार तेतरवाल
    yoursurendra@hotmail.com
    http://www.currentgk.tk/

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें