उबुन्टू लिनक्स लाइव सी डी से ले बेकअप ख़राब विण्डो कंप्युटर का

Gyan Darpan
11
कई बार कंप्यूटर में विण्डो इतनी ख़राब हो जाती है कि वह कंप्यूटर को बूट तक नहीं कर पाती ऐसी दशा में कंप्यूटर फोर्मेट कर नई विण्डो इंस्टाल करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचता लेकिन इस प्रक्रिया में कंप्यूटर में सहेजे सभी डाटा डिलीट हो जाते है ऐसी परिस्थिति में हार्डवेयर इंजिनियर डाटा का बेकअप लेने के लिए Norton Ghost , Acronix , Driver Image आदि कई सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है जिन्हें आम कंप्यूटर उपभोक्ता इस्तेमाल नहीं कर पाता | लेकिन उबुन्टू लिनक्स में ऐसी खासियत है कि इसके द्वारा ख़राब विण्डो कंप्यूटर का आसानी से बेकअप लिया जा सकता है और वह भी सभी फाइल्स देखकर जिनकी जरुरत है उन्ही का | और यह है भी बहुत आसान , बस आपके पास एक उबुन्टू लिनक्स की लाइव सी डी होनी चाहिए | जो उबुन्टू की वेबसाइट से फ्री मंगवाई जा सकती है या उबुन्टू लिनक्स की iso image फ्री डाउनलोड कर ImgBurn जैसे सोफ्टवेयर से राइट की जा सकती है |

आप सोच रहे होंगे कि विण्डो का बेकअप लिनक्स से ? जी हाँ ! उबुन्टू लिनक्स विण्डो के सभी पार्टीशन खोलने में सक्षम है और उबुन्टू कंप्यूटर में बिना इंस्टालेशन के भी लाइव सी डी के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है | अतः जिस कंप्यूटर की विण्डो पूरी तरह ख़राब हो उस कंप्यूटर को उबुन्टू लिनक्स की लाइव सी डी से चलाकर उसमे विण्डो के पार्टीशन खोलकर अपने काम की फाइल्स का दूसरी हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव या सी डी / डी वी डी बर्न कर बेकअप लिया जा सकता है |

इस तरह लाइव सी डी से उबुन्टू चलाने के लिए सबसे पहले सी डी रोम में उबुन्टू की लाइव सी डी डाल कर कंप्यूटर को उससे बूट करे नीचे के चित्र अनुसार विण्डो खुलेगी जिसमे आप Try Ubuntu without any change to your computer पर क्लिक करे

थोडी देर में हाजिर है उबुन्टू लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम आपके कंप्यूटर पर |


यदि विण्डो के ड्राइव खुलने में कोई दिक्कत आये तो कुछ कमांड्स इस्तेमाल करनी पड़ती है जिसकी विस्तृत जानकारी अंग्रेजी में यहाँ दी हुई है जिसका आप लाभ उठा सकते है |
मुझे उपरोक्त जानकारी यहाँ से मिली |
उबुन्टू लिनक्स आजमाने के लिए भी इसी तरीके से लाइव सी डी का इस्तेमाल कर बिना इंस्टाल किए उबुन्टू का मजा लिया जा सकता है |

एक टिप्पणी भेजें

11टिप्पणियाँ

  1. शेखावत जी, उबुन्टू की सीडी मंगवाये हुए 6 माह हो चुके, आज तक नहीं आई, अब लगता है डाउनलोड ही करना होगा…। फ़ारमेट करके दोबारा सब कुछ इंस्टाल करने की समस्या और घबराहट से शायद थोड़ी मुक्ति मिलेगी…

    जवाब देंहटाएं
  2. Post your Site at http://iedig.comand Share your Post, Make Friends, Share your article with your friends and Boost your Hits.

    http://iedig.com

    जवाब देंहटाएं
  3. रतन जि, बहुत बढीया जानकारी है

    वैसे ये वाला तरीका और अगर विन्डो खराब हो जाए तो भी फाईलें मिल सकती हैं ईसके लिये कई सारे तरीके हैं :-

    1.फाईल बहुत जरूरी है तो विन्डो ईन्स्टाल करते समय यह ओप्सन आता है "install xp without any changes to current files"

    2. उसी पूराने विन्डो को बनाने वाला तरीका:
    2. यदी आपके कंप्युटर मे कोई खाली ड्राईव है या उस ड्राईव मे कोई भी फाईल जरुरत की नही है तो आप अपना विन्डो उसमे ईन्स्टाल कर सकते हैं और कई बार तो लिखता है "example.dll" missing तब भी आप एक नया विन्डो अलग ड्राईव मे ईन्स्टाल कर के उस फाईल को वहां जा कर डाल सकते हैं और कंट्रोल पैनल मे "administrative tools" मे जा कर आप अपना डिफाल्ट win XP को चून सकते हैं और जैसे ही आपका पूराना विन्डो खूले आप नए वाले को डिलीट कर सकते हैं या ईमरजेंसी के लिये छोड सकते हैं :)

    जवाब देंहटाएं
  4. वैसे मैं इतना जानता हूं कि यदि खराब हो जाए तो हालत खराब हो जाती है और जिसे इस बारे में जानकारी नहीं हो तो और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

    जवाब देंहटाएं
  5. कुन्नु जी ,
    आप ठीक कह रहे है विण्डो एक्सपी बिना सी ड्राइव फोर्मेट किये सी ड्राइव में ही दुसरे फोल्डर में इंस्टाल की जा सकती है |
    अभी मेरे ऑफिस में एक साथी के compaq evo कंप्यूटर का smps जल गया जो मार्केट में उपलब्द नहीं था और ना ही रिपेयर हुआ आखिर नेहरु प्लेस में वह कंप्यूटर व कुछ रूपये देकर बदले में उसे ibm netvista कंप्यूटर दिलवाया गया . इसमें हार्ड डिस्क वही पुराने वाली लगाई गयी | इसमें काफी कोशिशों के बाद भी विण्डो बिना फोर्मेट किये इंस्टाल नहीं हुई इंस्टाल करते समय जब कंप्यूटर री-स्टार्ट होकर दुबारा हार्ड डिस्क से बूट होता है तब कंप्यूटर ने हार्ड डिस्क रीड ही नहीं किया . ऐसी दशा में ubuntu linux live cd, norton ghost, acronix आदि ही काम आते है | हालाँकि मैंने तो इस कंप्यूटर का बेक अप इसकी हार्ड डिस्क अपने कंप्यूटर में जोड़ कर ले लिया था |

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत अच्छी और सिलसिलेवार जानकारी दी है आपने.. हैपी ब्लॉगिंग.

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत आभार आपका इस जानकारी के लिये.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  8. रतनजी मैंने भी पोर्टेबल उबुन्टू डाउनलोड किया है ....लेकिन उसे ज्यादा यूज नहीं कर पाया हूँ | XP से मोह भंग ही नहीं हो पा रहा है | जानकारी बहुत बढ़िया दी आपने

    जवाब देंहटाएं
  9. "इंस्टाल करते समय जब कंप्यूटर री-स्टार्ट होकर दुबारा हार्ड डिस्क से बूट होता है तब कंप्यूटर ने हार्ड डिस्क रीड ही नहीं किया"

    रतन जि,
    ये जानकारी तो बहूत बढीया बताए हैं, मेरे साथ अभी एसा नही हूवा पर अब मेरा कंप्युटर पूराना हो रहा है और हो सकता है भविष्य मे एसा हो और तब आपका वाला ही ट्रीक अपनाउंगा|

    जवाब देंहटाएं
  10. pranam .....
    mere leptip me two hard disk drives c,d, c me mera window xp instol hai ,
    d me mera data rakha hai .
    me ubaitu instol karna chahata hu window xp ke sath to iskeliye mujhe kya d ko formet karna padega ,ya bina fornet kiye hi data ke satha instol ho jayega...
    patidar.vikaspatidar@gmail.com par send kar de,
    thank you......

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें