अब झोटवाड़ा आरओबी पुलिया जाना जायेगा राव शेखा सेतु के नाम से

Gyan Darpan
0

वर्तमान झोटवाड़ा पुलिया पर यातायात के दबाव की समस्या दूर करने के लिए लगभग 200 करोड़ रूपये की लागत से बनने जा आरओबी पुलिया का नाम शेखावाटी व शेखावत वंश के प्रवर्तक राव शेखाजी के नाम पर राव शेखा सेतु कहलायेगा| इस सेतु के नामकरण का सरकारी आदेश मिलने के बाद कल 1 अक्टूबर को रणबंका गार्डन में आयोजित एक समारोह में शेखावाटी के शहीद हिम्मतसिंह के माता-पिता द्वारा नामकरण पट्टिका का अनावरण कराया गया| इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री व विद्याधरनगर से विधायक नरपत सिंह राजवी, भाजपा युवा नेता अभिमन्यु राजवी, क्षत्रिय युवक संघ प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर, आयुवान स्मृति संस्थान के प्रमुख व महान क्षत्रिय चिन्तक देवीसिंह जी महार, करणी सेना अध्यक्ष महिपालसिंह मकराना, राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी, क्षत्रिय वीर ज्योति मिशन संयोजक राजेन्द्रसिंह नरुका, समता मंच के परासर जी सहित समाज के हजारों से गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया|

इस अवसर पर ख़ास बात ये रही कि भारतीय जनता पार्टी से नाराज राजपूत समाज के सभी सामाजिक संगठन भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी के साथ नजर आये| यह पहला मौका होगा जब करणी सेना व क्षत्रिय युवक संघ के दोनों धड़े एक साथ समाज की जाजम दिखाई दिए| किसी भी राजनेता के कार्यक्रम में ना जाने वाले श्री देवीसिंह जी महार ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की और कार्यक्रम को संबोधित भी किया, जो आयोजकों के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि रही|

कार्यक्रम में भाजपा विरोधी सभी संगठनों ने भाजपा विधायक नरपतसिंहजी राजवी का पुरजोर समर्थन किया| आपको बता दें पद्मावत फिल्म मुद्दा हो, साँवराद प्रकरण हो, सामराऊ प्रकरण हो राजवी साहब को छोड़कर सभी राजपूत विधायक, मंत्रियों ने चुप्पी साधे रखी और राजवी अकेले विधायक थे जिन्होंने पार्टी व सरकार की नाराजगी की परवाह ना करते हुए इन मुद्दों पर समाज का समर्थन किया| यही कारण था कि आज समाज जिस पार्टी से नाराज है उसी पार्टी के विधायक के साथ लामबंध नजर आया| एक तरह से कहा जाय कि नरपतसिंहजी राजवी व उनके पुत्र युवा नेता अभिमन्यु सिंह राजवी समाज के विभिन्न विरोधाभाषी संगठनों को एक जाजम पर लाने में कामयाब हुए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी|

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)