कार स्वेपिंग : खुद की गाड़ी का सा अहसास और प्रयोग दुसरे शहर में भी

Gyan Darpan
6
अक्सर यात्रा में रहने वाले लोगों को दुसरे शहरों में घुमने के लिये एक ऐसी गाड़ी की कमी खलती है जिसे वे अपनी समझ मन चाहे प्रयोग कर सकें, वहीँ ज्यादातर समय यात्रा पर रहने वाले ऐसे लोगों की अपनी कारें उनके घर गैराज में धुल फांकती खड़ी रहती है| पर यदि ऐसे यात्रा करने वाले लोगों को यदि दुसरे शहर में ठीक अपने जैसी कार यानी उसी मोडल वाली कार जो वह अपने शहर में प्रयोग करता है मिल जाये तो कैसा महसूस होगा और वो भी निशुल्क !

जी हां ! ऐसे ही लोगों के लिये यात्रा के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट से निजात पाने व अपनी जैसी कार के प्रयोग करने की सुविधा हेतु जोधपुर निवासी प्रमोद राठी ने “कार स्वेपिंग” नाम से एक शानदार योजना शुरू की है, इस योजना के अनुसार यदि आपके पास कार है और आप इस कम्पनी के सदस्य है तो दुसरे शहर में आपको टैक्सी नहीं लेनी पड़ेगी और आप इस योजना के उस शहर के सदस्य की कार निशुल्क प्राप्त कर प्रयोग कर सकतें है| बदले में आपको भी अपने शहर में आये कम्पनी की योजना के सदस्य को अपनी कार निशुल्क मुहैया करानी होगी| इस योजना में एक तो आपको अपनी जरुरत के दुसरे शहर में प्रयोग हेतु कार की सुविधा मिल जायेगी वहीँ आपकी कार को योजना के सदस्य द्वारा इस्तेमाल करते रहने पर वह गैराज में खड़ी खड़ी धुल नहीं फांकेगी|

कम्पनी की यह योजना देश के कई महत्त्वपूर्ण शहरों में शुरू हो गई है और जल्द ही कम्पनी इस योजना को देश के व्यापारिक दृष्टि महत्त्वपूर्ण कई अन्य शहरों में शुरू कर रही है|

इस योजना के बारे में पूरी जानकारी और योजना की सदस्यता हेतु नियम व शर्तें आदि कम्पनी की वेब साईट पर जाकर पता की जा सकती है, साथ ही वेब साईट पर सदस्यता भी ली जा सकती है|

CarSwappings service in jodhpur,Indore,Ahmedabad,Amritsar,Bangalore,Bhopal,Chandigarh,Chennai,Cochin,Delhi,Hyderabad,Indore,Jaipur,Jodhpur,Kolkata,Lucknow,Ludhiana,Mumbai,Patna,Pune,Ranchi,Surat

एक टिप्पणी भेजें

6टिप्पणियाँ

  1. वाह, अद्भुत विचार, सहकारिता और संसाधनों का समुचित प्रयोग।

    जवाब देंहटाएं
  2. नमस्कार.. नववर्ष की शुभकामनाऐ.
    आपके लेख हमेशा अच्छी जानकारी देते है, इस प्रस्तुति से भी उपयोगी एवं फायदेमंद सुचना प्राप्त हुई.
    http://www.carswappings.com/ को पुरा देखने एवं समझने से पता चला की किस तरह हम दुसरे शहर में भी अपने जैसी ही कार पा सकते है वो भी मुफ्त.
    कामना है कि आप इसी तरह हमें आगे भी अच्छी जानकारीयों से अवगत् कराते रहेंगे.
    सादर प्रणाम्

    जवाब देंहटाएं
  3. Excellent concept,as people are getting advance,there was a need of a such alternative in public transport sector, I think this web portal is a best alternative to other transport options.

    जवाब देंहटाएं
  4. बन्ना सा मैने website http://www.carswappings.com/ पढी है और पूरा पढने के बाद समझा की इस कंपनी ने हर छोटी चीज़ का ध्यान रखते हुए सब तरह की सावधानिया बर्ती है जैसे की कार मालिक को अपनी कार ड्राइवर के साथ ही देनी पड़ेगी. इस से यह होगा की कार सुरक्षित रहेगी और किसी तरह का नुक्सान नहीं होगा. इसके साथ ही यह कंपनी सिर्फ उन कार को ही रेजिस्टर करेगी जो insured होगी.
    मुझे तो यह तरीका एक अच्छा, सुरक्षित एवेम किफायती लगा .

    जवाब देंहटाएं
  5. Well Thought !! This can bring a change in Indian travel concept provided it is well implemented. Best wishes to the Company.

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें