दिल है छोटा सा ,छोटी सी आशा

pagdandi
19


नहीं भाता किसी को पतझड़ का आना

पर मैं चाहूँ की वो एक बार पलट के आये

बच गए जो गम वो भी झड़ जाये

अपने आँगन में जमा कर लो अनचाहे ख्याल

मैं आँधी को बुला के उड़वा दूंगी

नम्र निवेदन किया है मैने अग्नि से कि....

वो आपकी नेकी को बिन झुलसाये

बदी को धुंआ बना अपने संग ले जाये

फाल्गुन के संग न्योता भिजवा दिया है चैत्र को

वो संग नई चेतना और उमंगो कि कोपल लेते आये

तुम अटल रहना इरादों पे.....

बैशाख कि लू भी उन्हें झुलसा न पाए

रुक जरा अरमानो के बादल ,

तू उड़ेल न देना सारे अरमां एक ही जगह पर

मै चाहूँ तू छितर जाये

तुम एक बार तो जीतो अपने अहंकार को

जश्न मनाने तो मैं चारो ऋतुओ को बुला लूँगी


मांग लूँगी खुदा से खुशियाँ हर आँगन के लिए

उसने नहीं दी तो ,उसके झोले से चुरा लूँगी

केसर क्यारी ....उषा राठौड़

एक टिप्पणी भेजें

19टिप्पणियाँ

  1. बहुत सुन्दर/भावपूर्ण रचना..

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर भावपूर्ण अभिव्यक्ति |

    जवाब देंहटाएं
  3. पिछली रचनाओं की तरह ये भी बढ़िया लगी

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह बेहद उम्दा आहवान्……………अति सुन्दर रचना।

    जवाब देंहटाएं
  5. अति भावपूर्ण अभिव्यक्ति, शुभकामनाएं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  6. a beautiful description of our connection with the 4 seasons,and a superb expression of hope to use them to awaken the best and positive in us...wonderful rendering of our belief that the nature has the cure of all our ills. The imagery you have created, Usha is simply superb, simple and powerful as always

    जवाब देंहटाएं
  7. jitni pyari kavita utni hi pyari photo....

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें