

आज का ख्याल "रोटी और दूध "....रोटी जो जाति से स्त्री होती है …..हां भाई होती है रोटी शब्द स्त्रीलिंग है ना ?.इसलिए बोला है .रोटी वो है जिसे आप कितना भी आग मे तपाओ .वो अपनी सीमा मतलब के तवा नहीं छोडती है .जल जाएगी पर अपनी हद पार नहीं करेगी ….और उसकी बदनसीबी तो देखो आप ..कि अपनी मर्यादाए नहीं छोड़ने का उसे क्या इनाम मिलता है फेंक दिया जाता है, ये कह कर की जली हुई है .और अब ये रहे दूध यानि की मिल्क जरा भी आंच लगी नही की सारी हदे सीमाएं लाँघ कर बाहर बह जाते है .और इनकी खुशनसीबी तो देखो सारी मलाई बह जाने के बाद भी बचे हुए जनाब उपयोगी रहते है ……आखिर पुरुष जाति (पुलिंग) से जो ठहरे ..अब ये मेरा ख्याल है , ये जरुरी नही है कि सही हो पर ,दिल में आ गया सो बोल दिया …............अब अकेली मैं ही क्यों सोचू ,थोडा आप भी सोचो ..........
इन्हें भी पढ़ें
ताऊ डाट इन: ताऊ पहेली - 84
मेरी शेखावाटी: ब्लोगिंग के दुश्मन चार इनसे बचना मुश्किल यार
एलोवेरा शरीर के आन्तरिक व बाहरी सुरक्षा के लिए |
उड़न तश्तरी ....: हर शाख पर उल्लू बैठा है
वाह उषा जी !
जवाब देंहटाएंदैनिक दिनचर्या में घटने वाली छोटी छोटी बातों का उदहारण देकर आपने सामाजिक मानसिकता पर सटीक व करारा व्यंग्य किया है |
बहुत सही..
जवाब देंहटाएंहमारे किचेन का चित्र आपको कहाँ से मिल गया।
जवाब देंहटाएंबहुत ही गहरी सोच है |
जवाब देंहटाएंधन्यबाद
समाज की मानसिकता पर सरल भाषा में कहा गया गहरा व्यंग्य
जवाब देंहटाएंvah bahut achchhi soch.
जवाब देंहटाएंyahan bhi pulling evm striling ka lafda hai.
good
bilkul sahi likha hai....
जवाब देंहटाएंदूध वाला चित्र तो लगता है कि हमारी रसोई में खींचा गया है।
जवाब देंहटाएंरोजाना यही होता है हमारे साथ।
दूध के भगोने मे अगर चमचा डाल दिया जाये तो उफ़न के गिरेगा नही
जवाब देंहटाएंreally gud thought
जवाब देंहटाएंछोटे उदाहरण संकेतो के द्वारा कितनी गहरी बात कह दी है |
जवाब देंहटाएंआप ने बिलकुल सही ओर गहरी बात लिख दी,धन्यवाद
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंबहुत खूब अब निक्कमे लोग इतनी अच्छी कविता लिखने लगे तोह हम जैसे लोगों का क्या होगा.अब किसी ने सच ही कहा है की खाली दिमाग शैतान का घर पर उस सैतानी दिमाग में इतने उच्च विचार आयेंगे तोह बहुत बढ़िया.जैसा मैं पहले भी कहता आया तुमें कुछ ख़ास बात है.सुख्रिया अपनी सुन्दर और सहज सोच हम सब से शेयर करने के लिए.:-)
जवाब देंहटाएंmujhe itna pyar aur aadar dene ke liye aap sab ka bhut bhut aabhar .........
जवाब देंहटाएंUsha Baisa..Aap kaviyatri ke sath sath lekhika bhi hai..yah jan kar khushi hui...Ham Purusho k bare me kitne nek Khayal hai aapke..Thanx Ham purusho ko asliyat batane k liye..hahahaha
जवाब देंहटाएं