उड़ने वाली कार

Gyan Darpan
1 minute read
10
अब टाटा की नेनो कार को भूल जाईये और सपने लीजिए उड़ने वाली कार में सफ़र करने के | और इस उड़ने वाली कार को खरीदने के लिए आज से ही बचत शुरू कर दीजिए क्योंकि Terrafugia द्वारा निर्मित यह उड्डनकार २०१५ तक बाजार में आ जाएगी | इस उड्डनकार के पंख फोल्ड कर आप सड़क के रास्ते इस पर सवारी करते हुए अपने घर पहुँच सकेंगे | ज्यादा जानकारी आप उड्डनकार बनाने वाली इस कम्पनी की वेब साईट पर जाकर ले सकते है | और यदि इस उड्डनकार को बुक करना चाहते है तो यहाँ चटका लगाईये |
इस कार की सभी विशेताओं की जानकारी यहाँ है |





जिसकी खटिया के निचे आग लगाई वही उठकर भाग गया
माँ का आँचल |
फ्री में किताबे यहाँ से प्राप्त करे

एक टिप्पणी भेजें

10टिप्पणियाँ

  1. बहुत सुंदर, लेकिन इसे चलाने के लिये बहुत सी दिक्कते आ रही है

    जवाब देंहटाएं
  2. जानकारी बहुत ही रोमांचित करने वाली है.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  3. उडने वाली कार या कहिये.
    उडनतश्तरी.

    जवाब देंहटाएं
  4. पहले तो घर की छत पर एक हैलीपैड बनवाया जाए तो ही फिर बुकिंग के बारे में सोचेंगें :-)

    जवाब देंहटाएं
  5. इसका डेमो टी वी पर भी देखा था जानकारी के लिए आभार |

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें