विंडो एक्सपी में ई मेल पढने के लिए आउट लुक एक्सप्रेस होती है उसी तरह उबुन्टू लिनक्स में Evolution Mail होती है | आइये चर्चा करते है इसे कोंफिगर करने के बारे -
१- सबसे पहले एवोलुशन मेल खोले |
२- अब Edit- Preferences व Preferences में Add पर क्लिक कर आगे बढे |
३- अब सर्वर टाईप में पोप सलेक्ट करें , सर्वर का नाम जैसे pop.gmail.com भरें , अपना यूजर नेम भरें व आगे बढे |
४- अब सेंड मेल के लिए सर्वर टाईप में smtp चुने व सेवर टाईप में सर्वर का पता जैसे smtp.gmail.com भरें व आगे बढे |
५- अपने खाते को कोई नाम दें व् आगे बढ़ें |
६- अब Apply पर चटका लगायें | तैयार है आपकी एवोलुशन मेल आपके सन्देश पढने व भेजने के लिए |
इन्हें भी पढ़ें
ताऊ डॉट इन: "राज ब्लागर के पिछले जन्म के" खुशदीप ने उगलवाया ताऊ की शादी का राज
मत पूछै के ठाठ भायला - कविता | मेरी शेखावाटी
क्या आप अपनी सारी टिप्पणियां पढ़ना चाहेंगे?
फॉर एवर बी प्रोपोलिस Forever Bee Propolis®
एक टिप्पणी भेजें
6टिप्पणियाँ
3/related/default
बहुत ही काम की जानकारी , और जितने विस्तार से आपने समझाया उससे सब और आसान लगा , आभार जानकारी के लिए
जवाब देंहटाएंरतन जी,
जवाब देंहटाएंये तो गलत बात है, मेरे पास Windows XP है और आप उबंटु टुटोरीयल लिख के लालच दे रहे हैं। अब तो उबंटु ईन्सटाल करना ही पडेगा :)
सुंदर जानकारी उंबन्टू के प्रयोग करने वालो के लिये
जवाब देंहटाएंकुन्नु जी
जवाब देंहटाएंआपको तो उबुन्तु क्लब में लाना ही पड़ेगा ताकि कभी मेरे को भी कोई दिक्कत आये तो कोई बताने वाला तो होगा !
अच्छी जानकारी।
जवाब देंहटाएंज्ञानदर्पण पर ,उबंटु प्रयोग करने वालो के लिये हिन्दी मे जानकारी का बहुत ही बढिया संग्रह बन जायेगा ।
जवाब देंहटाएं