लिनक्स iso इमेज की सी.डी बनाना

Gyan Darpan
8
लिनक्स के नए उपयोगकर्ता लिनक्स ओपरेटिंग सिस्टम की iso इमेज डाउनलोड करने के बाद अक्सर उलझ जाते है कि अब इसकी सी डी कैसे बनाए ? क्योंकि ज्यादातर कंप्यूटर उपयोगकर्ता विण्डो का इस्तेमाल करते है और उसमे सी डी बर्न करने के लिए nero उपयोग करते है जिससे वे लिनक्स की सी डी बनाने में विफल रहते है | पहले पहल मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था मैंने उबुन्टू लिनक्स डाउनलोड तो कर लिया पर उसकी सी डी न बना सका | इसी तरह की उलझन के चलते कई लोग चाहते हुए भी लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने से वंचित रह जाते है | तो आइये आज चर्चा करते है लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के iso इमेज की सी डी बर्न करने के बारे में -
यह बहुत आसान है और इसके लिए अंतरजाल पर कई सारे सोफ्टवेयर मुफ्त में उपलब्ध है जिन्हें डाउनलोड कर इंस्टाल कर iso इमेज की सी डी आसानी से बनाई जा सकती है ऐसा ही एक सोफ्टवेयर InfraRecorder है जिसे आप यहाँ से डाउनलोड कर अपने कंप्यूटर में इंस्टाल कर लिनक्स इमेज की सी डी बना सकते है |
:



एक टिप्पणी भेजें

8टिप्पणियाँ

  1. :) बढीया जानकारी है। मैने एक मैजीक.iso बर्नर से किया था।

    मेरा तो एक सिडी भी खराब हो गया था।

    http://www.gyandarpan.com/cpanel :))) अगर आपका साईट गूगल पर होस्ट है तब ठिक है अगर नही तो ईसका उपाय है|

    http://kunnu.net/cpanel :))) मेरा भी सेम :))

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही काम की जानकारी देने के लिए धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  3. उपयोगी जानकारी है। मैं 14 नवम्बर से ही बल्लभगढ़-फरीदाबाद में हूँ। 17 नवंबर को दोपहर तक रहूँगा। आप से भेंट भी करना चाहता था। लेकिन आप का ई-मेल पता नहीं मिल सका। आप मुझे मेरे मेल पते पर संपर्क करें तो मिलने का कोई जुगाड़ हो।

    जवाब देंहटाएं
  4. जानकारी अच्छी है मगर हम तो लिनिक्स इस्तेमाल नहीं करते.

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुंदर जानकारी, लेकिन मेरे पास है यह सब.
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  6. इंफ्रा रिकॉर्डर सीडी या विपियो रिकॉर्ड करने के लिये ओपेन सोर्स का बेहतरीन प्रोग्राम है। यह केवल विंडोज़ पर ही चलता है। लिनेक्स पर इससे मिलता जुलता प्रोग्राम के३बी है।

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें