उबुन्टू लिनक्स में रूट लोग इन सक्षम करना

Gyan Darpan
9
उबुन्टू लिनक्स में रूट एक्सेस करने की सुविधा डिफाल्ट तौर पर नहीं होती इसे खुद ही सक्षम करना पड़ता है हालाँकि सामन्य उपयोगकर्ता को इसकी जरुरत कम ही पड़ती फिर भी कभी जरुरत पड़े तो इसके बारे में जान लेना आवश्यक है | आज उबुन्टू में रूट एक्सेस को कैसे सक्षम किया जाए इसी पर चर्चा करते है |
1- सबसे पहले टर्मिनल खोले और उसमे टाईप करें
sudo passwd root
2- इसे टाईप कर एन्टर दबाते ही दिखाई देगा
Enter password
अपना कोई भी पासवर्ड लिखे
4- Re Enter password
पासवर्ड दुबारा टाइप करे

4- अब निम्न कमांड दे
sudo gedit /etc/x11/gdm/gdm.conf
यह कमांड देते ही एक विण्डो खुलेगी | जिसमे AllowRoot=false लिखा हुआ दुन्ढे और इसे AllowRoot=True में बदल कर सहेज (save) दे | अब आप लोग आउट करके दुबारा यूजर नेम root व अपने रूट पासवर्ड जो अभी पहले आपने सहेजे थे से रूट लोग इन हो सकते है |


------------------------- ------------------- ------------------------
कई बार यह कमांड sudo gedit /etc/x11/gdm/gdm.conf देने के बाद भी उपरोक्त फाइल नहीं खुलती और नीचे चित्र में दिखाई अनुसार विण्डो खुल जाती है |

*-यह विण्डो एकदम खाली दिखाई देती है अतः इसके टेब बार में open पर क्लिक करे | क्लिक करते ही ये विण्डो कुछ इस तरह दिखाई देगी

ok पर चटका लगाएँ | चटका लगाते ही इस विण्डो में कई फोल्डर व फाईल्स दिखाई देंगे जिसमे से gdm फोल्डर में gdm.conf फाइल तलाश कर उसमे AllowRoot=false को AllowRoot=True में बदल कर फाईल को सहेज दे | और लोग आउट कर ऊपर बताए अनुसार रूट यूजर के बतौर लोग इन हो जाईये |


इस सम्बन्ध में आप अंकुर गुप्ता के ब्लॉग पर भी जानकारी ले सकते है | इनके ब्लॉग पर उबुन्टू लिनक्स से सम्बंधित बहुत सारी जानकारियां है |
..

एक टिप्पणी भेजें

9टिप्पणियाँ

  1. बढ़िया ढंग से समझा कर
    अच्छी पोस्ट लिखी है।
    बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  2. उबुन्टू में बीएसएनएल ब्रॉडबैण्ड कैसे चालू करें ?

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत विस्तृत जानकारी दी. आभार आपका.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  4. १.बह्तु बढीया जानकारी दिये हैं| मेरे पास उबंटू तो है पर डाल नही सकता क्यो की उसे मैने DVD मे बर्न कीया था और मेरा CD ROM खराब हो गया था तो मैने सिर्फ रोम ही खरीद् लिया CD Reader(सिर्फ रिड करता है)


    २.BSNL का नेट लगाना बहुत आसान है उबंटू मे जहां कंफ्ग्यूरेसन मेनू होता है उसी मेन्यू मे आस पास देखें, एक लिस्ट खूलता है जिसमे System या Terminal "Configuration" जैसा कूछ लिखा होता है, हर मेन्यू मे जा कर देखें और आपको नेट वाला ओपसन मिल जाएगा|


    ३. ब्लाग रिडायरेक्ट नही कर सकता मन बदल गया है :)

    ४. रतन जि,बहुत बहुत बढीया लिखे हैं आसानी से पढ लिया वहीं बिना स्क्रिन साट या लंबा लिखते तो समझ बहुत कम आता पर आपने छोटे लाईनो मे ही सब बता दिया, मै आपके ईस अनमोल पोस्ट के लिये 10/10 star देता हूं :)

    जवाब देंहटाएं
  5. अरे साहब क्यो बिल गेट्स के पेट पर लात मार रहे है । हा हा हा .... । इस प्र्कार की पोस्ट मे काफी मेहनत करनी होती है । हिन्दी ब्लोग जगत आपकी इस मेहनत वाली जानकारी के लिये अभारी है ।

    जवाब देंहटाएं
  6. रतनसिंह शेखावत सा आपका आभार। आप बड़े हैं मुझसे, छोटा भाई हूं आपका, आप सलाह दें और ना मानूं ऐसा थोड़े होगा। आप अपने ब्लॉग पर कंप्यूटर से जुड़ी की तकनीकी जानकारी दे रहे हैं, लाजवाब। शेखावाटी के लोग होते ही लाजवाब हैं सर। आपका ब्लॉग नियमित पढऩा चाहंूगा। ऐसी ही जानकारी (ब्लॉगिंग से जुड़ी हुई तकनीकी) आशीष खंडेलवाल भी हिंदी टिप्स के जरिए देते हैं। कमाल की मेहनत करते हैं, वे भी।

    आपने जो भी सलाह छोटा भाई समझ कर दी हैं, उनकी पालना होगी। शुक्रिया। आप संभालते रहते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  7. आपके ब्लॉग का सब्सक्राइब कर लिया है। अच्छा है ई-मेल पर जानकारी मिलती रहेगी। आपको पढ़ता रहंूगा। शुक्रिया।

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह! बेहतरीन! आज बहुत दिनों बाद आपके ब्लाग में आया. लाइनेक्स संबंधी तकनीकी जानकारी फ़ैलाने के लिये आपने बहुत-बहुत बढ़िया प्रयास किया है. मेरी ओर से बधाई और शुभकामनायें स्वीकार करें.

    आपका
    अंकुर गुप्ता

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें