पासवान की हार :सबसे ज्यादा ख़ुशी हुई

Gyan Darpan
11
इन चुनावों में रामविलास पासवान के हारने पर मुझे सबसे ज्यादा ख़ुशी हुई | पिछले साल इस व्यक्ति ने वोटों के लालच में बंगालादेशी घुसपेटियों को नागरिकता की मांग कर सबसे गलत काम किया था जिन लोगों को देशहित से ज्यादा वोट बैंक अच्छा लगता है उनके साथ ऐसा ही सलूक होना चाहिय |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

11टिप्पणियाँ

  1. बहुत सही सोचा आपने , पासवान जैसे खरपतवार का नष्ट होना ही राजनीती के लिए सही है

    जवाब देंहटाएं
  2. वोटर जाग गया है शेखावतजी......इसीलिए ये मौकापरस्त-अवसरवादी नेता लोग धूल चाट रहे हैं. हमें भी ख़ुशी है और उम्मीद है जल्द ही राजनीती की सारी गंदगी साफ हो जायेगी.

    जवाब देंहटाएं
  3. कचरा धीरे-धीरे साफ हो रहा है. बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  4. Good Comment.....
    Ab Congress ko bhi jald hi deshhit me in bangladeshion se chutkara pana hoga....

    जवाब देंहटाएं
  5. ये पबलिक है. सबको औकात बता देती है.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  6. पासवान गया,लालू को भी झटका लगा,पर एक बच गया वो है अजित सिंह ......हर वक्त बिकाऊ ......आजकल दिल्ली में लगा है सोदेबजी करने. आप की ख़ुशी में हम भी शामिल है.

    जवाब देंहटाएं
  7. जब मैं चुनाब का अ ब स सिख रहा था तो ये महाशय रिकार्ड मतों से जीते थे.. पिछली बार विधानसभा चुनावों में इन्होने लालु आ साथ देने से मना कर दिया ्नतीजा ये हुआ कि upa सरकार नहीं बना सका फिर से चुनाव हुआ और नितिश आ गये.. और आज जब ये ला्लु के गले मिल कां्ग्रेस को कोस रहे है तो उसी नितिश ने इनका सुपडा साफ कर दिया.. वाह से वक्त.. जनता हर एक को सबक सिखाती है... don't take people for granted.. अच्छा हुआ....

    जवाब देंहटाएं
  8. रतन सिंह जी,
    पहले तो आपके लडके की शादी कि बधाई!
    आप ने सही फ़रमाया की पासवान,लालु जेसे नकारत्मक नेता का हरना ही
    देश के लिये सहि हे,मतदाता ओ को समझना चाहीयें की उनकी मत की सही किमत मे ये नेता तोल
    के भाव मे भी नहि आते हे

    जवाब देंहटाएं
  9. ये तो एक दिन होना ही था । अब जो पोलिंग कम हो रही है । वह भी सही है । क्यों कि जो वोट देने जा रहे है वो समझदार आदमी है ।

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें