कम्पूटर स्क्रीन का विडियो केसे बनायें

Gyan Darpan
1
पिछले दिनों आपने अंकित के ब्लॉग प्रथम पर एक विडियो ट्युटोरियल देखा होगा और देख कर आपको भी जिज्ञासा हुयी होगी कि केसे बनाया जाता है मुझे भी कई दिनों से यह जिज्ञासा थी और जालतंत्र पर विचरण करते हुए इस जिज्ञासा को शांत करने का उपाय भी मिल गया तो सोचा आपको भी बता दूँ |
दरअसल कम्पूटर कि स्क्रीन का विडियो बनाने के लिए किसी कैमरे कि जरुरत नही पड़ती इसके लिए कुछ सॉफ्टवेर है जिनकी सहायता से आप अपने कम्पूटर पर कोई भी काम करतें है उसकी स्क्रीन का विडियो बना सकतें है साथ ही हेडफोन कि सहायता से विडियो में अपनी आवाज भी रिकार्ड कर अकते है विडियो केसी क्वालिटी का बनाना है इसका आप्शन भी इन सॉफ्टवेर में है और सबसे अच्छी बात इनका फ्री होना है इस सुविधा से आप किसी भी तरह का विडियो ट्युटोरियल बना सकतें है |
बस सॉफ्टवेर डाउनलोड करे ,अपने कम्पूटर में इंस्टाल करे ,अपने कम्पूटर कि स्क्रीन का विडियो रिकार्ड करे ,सेव करे व Youtube या अन्य वेबसाइट पर लोड कर पुब्लिश करदें |
सॉफ्टवेर यहाँ से डाउनलोड करे
यहाँ भी और सॉफ्टवेर उपलब्ध है
free-screen-capture.com
smallvideosoft.com
fox-magic.com
camstudio.org

Tags

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

  1. इस लिस्ट मे camstudio रह गया, उसके बिना यह लिस्ट अधूरी है, हमारे द्वारा बनाये गए सभी विडियो camstudio से ही तैयार किये गए हैं

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें