इन्टरनेट पर बेहतर सर्च करें

Gyan Darpan
1
कहते हे की इंटरनेट एक समुन्दर है , इसमे सर्च करना समुन्द्र में से बहुमूल्य खनिजों , धातुओ को निकालने जैसी बात है | समुन्दर में से किसी चीज को खोजने से पहले जैसे हाइड़ृरोग्रफिक सर्वे किया जाता है , वैसे ही किसी भी इंजन में सर्च करने से पहले कुछ बातों को जानना खास जरुरी हे जिससे आपकी सर्च स्पेसिफिक हो सकें | मतलब जो चीज आप खोजना चाहते हे , उसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत न करनी पड़े |

*चीजो को की-वर्ड के आधार पर सर्च करे | अगर लेखक ने की -वर्ड स्पेसिफाई नही किया है , तो सर्च इंजन इसे स्वयम बनाये गए की- वर्ड के आधार पर खोजता है ,ऐसे में वेब पर प्रचलित की-वर्ड का ही इस्तेमाल करें |

* फ्रेज या किसी स्पेसिफिक चीज को खोजते समय " " का प्रयोग करें |("statue of liberty”)

* शब्दों को कम करने और विषय अनुरूप सर्च की लिए * का प्रयोग करें polit*

*समान टर्म वाले शब्दों को ढूंढने पर किसी एक में ( ) का प्रयोग करें | cancer ( smoking or cigarettes )

* गूगल के अलावा कई इंजनो में AND,NOT,OR आप्शन होते है ,जिनसे सर्च बेहतर हो जाती है मसलन heart AND attack तरीके से सर्च करें |

* साथ ही कई सर्च इंजन कांसेप्ट के आधार पर सर्च करते हे ऐसे में अगर हार्ट शब्द को खोजने पर
उसके साथ coronary , lung , stroke , cholestrol , pump , blood , attack सर्च कराने से बेहतर परिणाम मिल सकता हे |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें