डोटासरा जो ये रहा महाराणा प्रताप के महान होने का सर्टिफिकेट

Gyan Darpan
0

कुछ समय पूर्व राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा ने पत्रकारों द्वारा महाराणा प्रताप को महान मानने के एक सवाल के जबाब में कहा कि वे रिपोर्ट बनवायेंगे कि महाराणा प्रताप महान थे या नहीं | मतलब राजस्थान के शिक्षा मंत्री राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप की महानता के बारे में अनभिज्ञ हैं या उनके मन में किसी वाद वश महाराणा प्रताप के प्रति सम्मान नहीं है और वे मंत्री होने का फायदा उठाकर अपने मन का वाद इस मामले में थोपना चाहते हैं | खैर… मंत्री जी के मन में कौनसा कौनसा वाद है और वे राजपूत महापुरुष से क्यों जलते हैं ये वो जाने |

पर बात उनके द्वारा महाराणा प्रताप की महानता की रिपोर्ट बनवाने पर है | आपको बता दें शिक्षा मंत्री डोटासरा की पार्टी कांग्रेस इस देश को स्वतंत्र कराने का दम भरती है और दावा करती है कि अकेले कांग्रेस ने देश को अंग्रेजी हकुमत से स्वतंत्रता दिलवाई थी | अब कांग्रेस ने अकेले दिलवाई या नहीं, हम इस विवाद में नहीं पड़ते पर स्वतंत्रता आन्दोलन में कांग्रेस की भूमिका महत्त्वपूर्ण थी इसे स्वीकारने में हमें कोई आपत्ति नहीं | कांग्रेस ने देशभर में स्वतंत्रता संग्राम का बिगुल बजाते हुए सत्याग्रह किया था और लोगों को स्वतंत्रता आन्दोलन से प्रेरित करने के लिए महाराणा प्रताप व वीर शिवाजी महाराज को प्रतीक बनाया था |

यानी कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप व वीर शिवाजी को महान मानते हुए उनसे स्वतंत्रता की प्रेरणा ली और अंग्रेजों के खिलाफ उसी प्रेरणा स्वरूप आन्दोलन खड़ा कर उन्हें भगा दिया | ऐसे में आज उसी कांग्रेस के एक मंत्री डोटासरा द्वारा महाराणा की महानता को लेकर रिपोर्ट बनवाने की बात करना उसके दिमागी दिवालियेपन को दर्शाता है | मंत्री को महाराणा की महानता का सर्टिफिकेट ही देखना था तो कम से कम कांग्रेस द्वारा किये गए स्वतंत्रता आन्दोलन का इतिहास पढ़ लेते, महाराणा प्रताप की महानता का सर्टिफिकेट उन्हें कांग्रेस के इतिहास में ही मिल जाता |

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)