लादड्या में रहणों है तो जै ठाकुर जी की कैणी पड्सी

Gyan Darpan
13
लादड्या में रहणों है तो जै ठाकुर जी की कैणी पड्सी = दबंग की ही चलेगी|


संदर्भ कहानी:-

लादड्या नामक गांव में एक ताऊ रहता था उसके परिवार में उसके अलावा कोई नहीं था और न ही वह जीविका के लिए कभी कोई काम करता था| उसी गांव में एक अंधा फकीर भी रहता था| जो रोज सुबह झोली लेकर घर घर फैरी लगाकर मांगता,वह जिस घर में जाता वहां ऊँची आवाज में बोलता "जय ठाकुर जी की"| गांव में इस तरह फैरी लगाकर मांगने वाले को ज्यादातर लोग आटा देते है| सो अंधे फकीर की झोली भी आटे से रोज भर जाती थी|

अंधा फकीर ताऊ के झोपड़े पर जाकर भी "जय ठाकुर जी" बोलता, पर ताऊ उसकी झोली में आटा डालने के बहाने एक कटोरा भर कर आटा निकाल लेता| इस तरह ताऊ भी अपना खाने का जुगाड़ कर लेता पर कुछ दिन बाद अंधे फकीर को ताऊ की कारिस्तानी का पता चल गया और उसने ताऊ के झोपड़े पर जाकर "जय ठाकुर जी" कहना बंद कर दिया|

अंधे फकीर के न आने पर ताऊ को बड़ा गुस्सा आया और उसने गांव की चौपाल पर ही अंधे फकीर को जा पकड़ा और उसके यहाँ न आने का कारण पूछा| फकीर ने भी बहाना बनाया कि- उसे सभी घरों में जाने की जरुरत नहीं है कुछ घरों से मांगने पर ही उसका काम चल जाता है|

पर ताऊ ठहरा आखिर ताऊ! उसने अंधे फकीर को धमकाते हुए कहा- "लादड्या में रहणों है तो जै ठाकुर जी की कैणी पड्सी" अर्थात इस गांव में रहना है तो मेरे झोपड़े पर भी आकर "जय ठाकुर जी की" कहना पड़ेगा|
बेचारा अंधा फकीर क्या करता? उसने सोचा इस दबंग ताऊ से पंगा लेना बेकार है और वह हर रोज पहले की तरह ताऊ के झोपड़े पर झोली लेकर जाने लगा|

एक टिप्पणी भेजें

13टिप्पणियाँ

  1. दंब्गी इसी को कहते है,न जाने कितने लोग इसी तरह दंबगी कर अपना गिरोह चला रहे है,...
    बहुत अच्छी प्रस्तुति,...

    MY NEW POST ...कामयाबी...

    जवाब देंहटाएं
  2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  3. हिंदुस्तान में रहना है तो.... मैंने आजतक नहीं सुनी. लेकिन वृन्दावन में रहना है ... अवश्य सुनी है..

    जवाब देंहटाएं
  4. कई महत्त्वपूर्ण 'तकनिकी जानकारियों' सहेजे आज के ब्लॉग बुलेटिन पर आपकी इस पोस्ट को भी लिंक किया गया है, आपसे अनुरोध है कि आप ब्लॉग बुलेटिन पर आए और ब्लॉग जगत पर हमारे प्रयास का विश्लेषण करें...

    आज के दौर में जानकारी ही बचाव है - ब्लॉग बुलेटिन

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह!!!!!बहुत अच्छी प्रस्तुति, एक दबंग कहानी,....

    MY NEW POST ...सम्बोधन...

    जवाब देंहटाएं
  6. अच्‍छी लोक कथा है। ऐसी ही और लोक कथाओं की प्रतीक्षा रहेगी।

    जवाब देंहटाएं
  7. रतन जी,...एक ही पोस्ट बार२ आना उचितताकि नही लगता आप अपने पोस्ट में निरंतरता लाये,..या मुझे फालो करें, ताकि आना जाना बना रहे,..इसे अन्यथा न ले,...

    NEW POST ...काव्यान्जलि ...होली में...

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत अच्छी पोस्ट .........hi nhi ye to marwariyo... ka famous dailog ban gya hai...

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें