वर्डप्रेस में फ्यूचरड इमेज लगाना

Gyan Darpan
8
वर्डप्रेस ब्लॉग व वेबसाईट की कई थीम्स में फ्यूचरड चित्र लगाने की सुविधा होती है यही फ्यूचरड चित्र लेख के साथ थम्बल्नेल के रूप में भी दिखाई देता है पर यदि हम चित्र को पोस्ट लगाते समय फ्यूचरड सेट नहीं करे तो पोस्ट के स्निपेंट में चित्र की जगह डिफाल्ट चित्र दिखाई देता है जिसमे चित्र नहीं है आदि लिखा होता है| ज्ञान दर्पण के कई पाठक व way4host.com के कई client जो अपने ब्लॉग या न्यूज़ वेबसाइट के लिए वर्डप्रेस स्क्रिप्ट का इस्तेमाल करते है उनमे से कईयों के इस सम्बन्ध में फोन आते रहते है अत: आज उन्ही की सुविधा के लिए आज चर्चा करते है इस प्रश्न पर -

१- सबसे पहले अपनी वर्डप्रेस साईट के डेशबोर्ड में लोगिन कर नई पोस्ट लिखिए|
२- अब जो चित्र लगाकर उसे फ्यूचरड करना है इसके लिए चित्र में दिखाए अनुसार Set Featured Image पर क्लिक करें|



3- Set Featured Image पर क्लिक करते ही एक विंडो खुलेगी जिसमे निर्देशानुसार जो चित्र लगाना है उसे चुने व अपलोड होने दें|



4- चित्र अपलोड होते ही नीचे चित्र में दिखाए अनुसार दिखाई देगा इस विंडो में Use as a featured image पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद आपको Done का सन्देश दिखाई देगा, अब पोस्ट में इसी चित्र को लगाने के लिए इसे अपनी पोस्ट में लगाने के लिए एलाईमेंट चुने, चित्र किस आकार का लगाना है वह आकार चुने और Insert into Post पर क्लिक करदें |
अब चित्र आपकी पोस्ट में भी लग गया और फ्यूचरड इमेज भी बन गया|




Wordpress से सम्बंधित अन्य लेख -
वर्डप्रेस ब्लॉग में पोस्ट लिखना
वर्डप्रेस में मेनू बार जोड़ना
वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट में विजेट जोड़ना
वर्डप्रेस में थीम संस्थापित करना

एक टिप्पणी भेजें

8टिप्पणियाँ

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. बढ़िया जानकारी | शायद हमें भी वर्डप्रैस पर अपना रैन बसेरा बनाना पड़े | तब इसकी जरूरत पड़ेगी |

    टिप्स हिंदी में

    जवाब देंहटाएं
  3. आजकल हम भी वर्डप्रेस खंगाल रहे हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत उपयोगी ज्ञानवर्धक पोस्ट है आपकी .

    जवाब देंहटाएं
  5. While going through this post I felt that you have done a lot of research on the topic, I appreciate your efforts and glad that I found your blog. Keep posting such informative content.
    buy domain in india

    जवाब देंहटाएं
  6. मेरी साईट बहुत स्लो है , यदि कोई सुझाव हो तो बताने का कष्ट करें . मेरी साईट है www.calmnpeace.com

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें