रानी जवाहर बाई

Gyan Darpan
13
मेवाड़ के महाराणा संग्रामसिंह का पुत्र विक्रमादित्य विलासी और योग्य शासक था | मेवाड़ राज्य की बागडोर जब उसके हाथ में आई तो उसके कुप्रबंधन के चलते राज्य में अव्यवस्था फ़ैल गई | मेवाड़ की पड़ोसी रियासतें मालवा व गुजरात के पठान शासकों ने इस अराजकता का लाभ उठाकर चितौड़ पर आक्रमण कर दिया | शक्तिहीन विक्रमादित्य मुकाबला करने में अपने आपको असमर्थ समझकर अपने प्राण बचाकर भाग खड़ा हुआ |
शत्रु सेना नगर में जब प्रवेश करने वाली ही थी तो राजपूत नारियों ने "जौहर"करने की ठानी | पर अपने सतीत्व की रक्षा के लिए जौहर में जलने को उद्धत राजपूत नारियों को विक्रमादित्य की राजरानी जवाहर बाई ने ललकारते हुए कहा-"वीर क्षत्राणियों ! जौहर करके हम सिर्फ अपने सतीत्व की ही रक्षा कर पाएंगी,इससे अपने देश की रक्षा नहीं सकती | उसके लिए तो तलवार लेकर शत्रु सेना से युद्ध करना होगा | हमें हर हाल में मरना तो है ही,इसलिए चुपचाप और असहाय की भांति जौहर की ज्वालाओं में जलने से अच्छा है हम शत्रु को मार कर मरें| युद्ध में शत्रुओं का खून बहाकर रणगंगा में स्नान कर अपने जीवन को ही नहीं अपनी मृत्यु को भी सार्थक बनाए |
रानी जवाहर बाई की इस ललकार को सुनकर जौहर को उद्धत कई अगणित राजपूत वीरांगनाएं हाथों में तलवारें थाम युद्ध के लिए उद्धत हो गई | चितौड़ के किले में एक ओर जौहर यज्ञ की प्रचंड ज्वालाएँ धधक रही थी तो दूसरी ओर एक अद्भुत आग का दरिया बह रहा था | रानी जवाहर बाई के नेतृत्व. में घोड़ों पर सवार,हाथों में नंगी तलवारें लिए वीर वधुओं का यह दल शत्रु सेना पर कहर ढा रहा था | इस प्रकार सतीत्व के साथ स्वत्व और देश रक्षा के लिए रानी जवाहर बाई के नेतृत्व में इन क्षत्रिय वीरांगनाओं ने जो अद्भुत शौर्य प्रदर्शन किया करते हुए वीरगति प्राप्त की |
!! नमन है इन वीरांगनाओं के अद्भुत शौर्य और बलिदान को !!

एक टिप्पणी भेजें

13टिप्पणियाँ

  1. अच्छी जानकारी दी आपने।
    नमन है इन वीरांगनाओं के अद्भुत शौर्य और बलिदान को !

    जवाब देंहटाएं
  2. गर्व है ! नमन है !

    जवाब देंहटाएं
  3. देश की वीरांगना को सादर नमन, आप का धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  4. नमन है इन वीरांगनाओं के अद्भुत शौर्य और बलिदान को| धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें