
ताऊ :- समधन जी ! जै राम जी की ! यह लीजिये यह गन्ने का गट्ठर | दरअसल में मिठाई की जगह ये ही ले आया हूँ अब आप देखिए ना गन्ने से ही चीनी बनती है और चीनी से ही मिठाई बनती है अतः जब सब कुछ बनना ही गन्ने से है तो मिठाई आदि लाने का क्या फायदा ?
समधन भी किसी ताई से कम नहीं थी मिठाई की जगह गन्ने की गठरी देख मन ही मन सोचने लगी कि इस कंजूस ताऊ को तो इसका जबाब विदाई के समय दूंगी | आखिर दो दिन की मेहमानवाजी कराने के बाद जब ताऊ अपने गांव आने के लिए रवाना होने लगा तो समधन ताऊ को विदाई के साथ एक कपास(रुई) की गठरी थमा बोली -
समधन :- हे समधी ताऊ ! इसी कपास से धागे बनते है और धागों से ही कपडा बनता है अतः यह कपास की गठरी आपका विदाई उपहार है अपने लिए धोती कुरता बनवा लेना |
अरे यह ताई तो ताऊ की भी गुरु निकली, बहुत सुंदर, ओर हां ताऊ ने धोती कुरता बनबाया कि नही:)
जवाब देंहटाएंभैया लेकिन गन्ने और कपास का भी अपना महत्व है हाँ डींग हाँकने वाले कंजूसों के लिये तो यह एक सबक है ।
जवाब देंहटाएंजैइसन ला तैइसन मिलिस, सुन गा राजा भील
जवाब देंहटाएंलोहा ला घुना खा गे, लैइका ला, ले गे चील ॥
रतन सिंग जी बढिया कहाणी सुनाई मजो आयगो, पण बात यो सै के फ़ोटु मै समधण राजस्थान की सै के, या ओर दुसरा स्टेट की,"मुंह उघाड़यां बैठी सै समधी के सामणे" ओ भेद तो खोलणु पड़सी,
ओर उपर वाली कहावत थारी कहाणी सुं ही संबंध राखै सै, इंको खुलासो पाछै करसुं,
गनीमत है रात को सुलाते वक्त खटिया पर रुई न बिछाई वर्ना सुबह ताऊ की शकल देखने लायक होती।
जवाब देंहटाएंताऊ ही सम्भले अगर ताई का यह रव्वैया है..धन्य हुए. :)
जवाब देंहटाएंहा हा.... ये तो ताऊ की भी ताई निकली... मज़ेदार :)
जवाब देंहटाएंताऊ सेर तो समधन सवा सेर.:)
जवाब देंहटाएंआखिर शेरनी ही शेर पर भारी पडती है.:)
जवाब देंहटाएंरामराम.
ताऊ का दर्द बेचारा ताऊ ही जाने...
जवाब देंहटाएंदीवाली आपके और पूरे परिवार के लिेए मंगलमय हो...
जय हिंद...
ab to kuch kahane o bachaa hee nahee :)
जवाब देंहटाएंjai ho taau
ताऊओं के लिए ताई बनाई ही इसलिए गई है....
जवाब देंहटाएंदिलचस्प पोस्ट।
ब्लाग की हैडर इमेज नजर नहीं आ रही है, देखें।
जवाब देंहटाएंआप को ओर आप के परिवार को दीपावली की शुभ कामनायें
जवाब देंहटाएंहेडर इमेज के बारे में ध्यान दिलाने के लिए धन्यवाद अजीत जी | दरअसल फोटो की साइज़ ज्यादा बड़ी थी जो खुल नहीं पा रही थी अब इसकी साइज़ छोटी कर अपलोड कर दी गयी है |
जवाब देंहटाएंताऊ की इस समधन ताई से शादी हुई होती तो गन्ना खाते और रुई पहनते! :-)
जवाब देंहटाएंGood one hkm :)
जवाब देंहटाएं