शेखावत वंश की शाखाएँ -1

Gyan Darpan
1
* टकनॆत शॆखावत‍‍‍‍- शेखा जी के ज्येष्ठ पुत्र दुर्गा जी के वंशज टकनॆत शॆखावत‍‍‍‍ कहलाये !खोह,पिपराली,गुंगारा आदि इनके ठिकाने थे जिनके लिए यह दोहा प्रशिध है
खोह खंडेला सास्सी गुन्गारो ग्वालेर !
अलखा जी के राज में पिपराली आमेर !!
टकनॆत शॆखावत‍‍‍‍ शेखावटी में त्यावली,तिहाया,ठेडी,मकरवासी,बारवा ,खंदेलसर,बाजोर व चुरू जिले में जसरासर,पोटी,इन्द्रपुरा,खारिया,बड्वासी,बिपर आदि गावों में निवास करते है !

* रतनावत शेखावत -महाराव शेखाजी के दुसरे पुत्र रतना जी के वंशज रतनावत शेखावत कहलाये इनका स्वामित्व बैराठ के पास प्रागपुर व पावठा पर था !हरियाणा के सतनाली के पास का इलाका रतनावातों का चालीसा कहा जाता है
*मिलकपुरिया शेखावत -शेखा जी के पुत्र आभाजी,पुरन्जी,अचलजी के वंशज ग्राम मिलकपुर में रहने के कारण मिलकपुरिया शेखावत कहलाये इनके गावं बाढा की ढाणी, पलथाना ,सिश्याँ,देव गावं,दोरादास,कोलिडा,नारी,व श्री गंगानगर के पास मेघसर है !

* खेज्डोलिया शेखावत -शेखा जी के पुत्र रिदमल जी वंशज खेजडोली गावं में बसने के कारण खेज्डोलिया शेखावत कहलाये !आलसर,भोजासर छोटा,भूमा छोटा,बेरी,पबाना,किरडोली,बिरमी,रोलसाहब्सर,गोविन्दपुरा,रोरू बड़ी,जोख,धोद,रोयल आदि इनके गावं है !
*बाघावत शेखावत - शेखाजी के पुत्र भारमल जी के बड़े पुत्र बाघा जी वंशज बाघावत शेखावत कहलाते है ! इनके गावं जेई पहाड़ी,ढाकास,सेनसर,गरडवा,बिजोली,राजपर,प्रिथिसर,खंडवा,रोल आदि है !
क्रमश:......

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

  1. हुकुम आपने शेखावत वंश की उपयोगी जानकारी दी है,उसके लिए बहुत धन्यवाद्..... किन्तु हुकुम एक संशय है....मेरा गाव सहनुसर ( जिसे आपने सेनसर लिखा है ) ढाकास,,गरडवा, भी हमारे नजदीक ही है.... आपने हमे यहाँ बाघावत शेखावत सम्भोधित किया है जबकि मेरे दादोसा स्व. श्री भोम सिंह जी शेखावत,सहनुसर... ने मुझे बताया था की हम खेज्डोलिया शेखावत है जो खेज्डोली से चलकर जय पहाड़ी आये और वहा से हमारे पूर्वजो को सहनुसर,ढाकास,,गरडवा आदि जागीर मिली.....एक बार मैंने दादोसा से ये भी पूछा था की हमारे वो पूर्वज कोण थे जो सर्वप्रथम यहाँ आये और ये गाँव बसाया तो उन्होंने बताया था की हमारा गाँव में दो भाइयो की पीढ़ी चल रही है....श्री बाघ सिंह जी शेखावत और हटे सिंह जी शेखावत....और आपने भी इस बात कर जिक्र किया है...किन्तु संसय ये है की सहनुसर,ढाकास,,गरडवा जेई पहाड़ी,,बिजोली,राजपर,प्रिथिसर,खंडवा,रोल आदि गाँव के शेखावत खुद को खेज्डोलिया ही कहते है और आपने उन्हें यहाँ बाघावत कह के सम्भोधित किया है.....आपसे निवेदन है इस संसय को दूर कीजिये...

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें