फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी

Gyan Darpan
13



विदेशी उपभोक्ता वस्तुओं पर हमारी निर्भरता बढती ही जा रही है आइये गाँधी जयंती पर स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने की शुरुआत करे |
और धीरू सिंह जी के आव्हान पर चीनी वस्तुओं का बहिस्कार करे |

एक टिप्पणी भेजें

13टिप्पणियाँ

  1. पूरी तरह सहमत .एक अभियान चलाये जाने का समर्थक .

    जवाब देंहटाएं
  2. सहमत है पर यह बहुत ही कठिन है क्योंकि वायरस की तरह फैल चुकी है ये चीनी वस्तुयें । आंदोलन की आवश्यकता है । आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्छे विचार हैं. जितना उपलब्ध हैं, उतना तो स्वदेशी चीजों का इस्तेमाल करिये ही.

    जवाब देंहटाएं
  4. स्वदेशी बनी वस्तुओं का ही चुनाव करेंगे।
    जैविक खाद्यान्नों को प्राथमिकता देंगे।
    उर्जा की सभी प्रकार से बचत करेंगे।
    हर प्रकार का प्रदूषण कम से कम हो इसका खयाल रखेंगे।
    जैवविविधता कबढ़ावा देंगे।

    जवाब देंहटाएं
  5. अच्छा विचार है। पर यह लागू होने के लिये जो संकल्प शक्ति भारत में चाहिये, वह नजर नहीं आती।
    पता नहीं ऑस्टेरिटी ड्राइव का क्या हो रहा है?!

    जवाब देंहटाएं
  6. भाई मानो या ना मानो हम तो करते है

    जवाब देंहटाएं
  7. चाइनीज़ चीज़ो को बहिष्कार तो ठीक.
    पर मैं तो बचपन से ही चाइनीज़ फाउंटेन पेन प्रयोग करता आ रहा हूं..

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत मुश्किल लग रहा है । क्यो कि विदेशी सस्ते सामान की ऐसी लत लग चुकी है कि अब छूटने का नाम ही नही लेती है ।

    जवाब देंहटाएं
  9. मैं जहाँ तक सम्भव है चीनी माल नहीं खरीदता.

    जवाब देंहटाएं
  10. हां ब्लाग एग्रीगेटर खोलता पर स्क्रिप्ट ईंस्टालेसन या Python सपोर्ट क ने वाला होस्टिंग नही है और खूब मेहनत लगेगा

    ये रहा ब्लाग एग्रीगेटर स्क्रिप्ट

    http://www.planetplanet.org/

    मैने चिट्ठाजगत,ब्लागवाणी के स्क्रिप्ट ओफ्लाईन ब्राउजर से डाउन्लोड कर के देखा था(ओफलाईन ब्राउजर से कई अन्य फोल्डर लोकेशन दिख जाते हैं)

    और ईनहोने Magpie RSS जैसे और आदी कई स्क्रिप्ट डाले हैं

    जैसे ब्लाग दिखाने के लिये अलग, ब्लाग फिड खोजने वाला अलग स्क्रिप्ट, फिड को साईट पर खिचने वाला अलग स्क्रिप्ट।

    बन तो जाएगा पर मेहनह बहुत लगेगा - आप कहते हैं तो मै Blog Aggregator बनाने की कोशीस करूंगा या जैसे ही $$ पेपल पर आते हैं तो प्रोग्रामर्स से बनवा दूंगा जो .php मे बना देंगे

    जवाब देंहटाएं
  11. फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
    इनका बाज़ार इतना विकसित हो चुका है कि मुशकिल है पर नामुमकिन नहीं

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें