इसलिए कर रहे है क्षत्रिय नेता सलमान खुर्शीद का चुनाव प्रचार

Gyan Darpan
0

वर्तमान में देश की राजनीति में साम्प्रदायिकता व जातिवाद पूर्णतया हावी है बावजूद कुछ लोग हैं जो धर्म, जाति से ऊपर उठकर एक दूसरे के काम आते हैं और आपस में सहयोग करते हैं| यही कारण है कुछ कट्टर सनातन धर्मी क्षत्रिय व जाट समुदाय के लोग जातिवाद व सम्प्रदायवाद से ऊपर उठकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री और देश के प्रख्यात एडवोकेट सलमान खुर्शीद की जीत सुनिश्चित करने के लिए उनके फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटे हैं और अपने अपने समाज के वोट खुर्शीद के पक्ष में पक्के कर खुर्शीद की जीत सुनिश्चित करने में लगे हैं|

जी हाँ ! क्षत्रिय वीर ज्योति मिशन के राजेन्द्रसिंह नरुका, क्षत्रिय स्वाभिमान के प्रतीक शेरसिंह राणा, राजपूत श्री करणी सेना के अध्यक्ष दिलीपसिंह राठौड़, युधिष्टर सिंह व जाट समाज हरियाणा के नरेंद्र कुमार छिकारा पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के प्रचार में लगे हैं| ज्ञान दर्पण से फोन पर वार्ता में क्षत्रिय वीर ज्योति मिशन के कुंवर नरुका ने बताया कि वे सलमान खुर्शीद का प्रचार कर क्षत्रिय समाज के ऊपर चढ़ा उनका ऋण उतारने का कार्य कर रहे हैं| उनके साथ प्रचार में जुटे जाट समाज के नरेन्द्र कुमार छिकारा का कहना था कि राजपूत समाज सदा उनका साथ देता है अत: राजपूतों का ऋण उतारने के लिए वे भी साथ लगे है|

आपको बता दें डाकू सुंदरी व सांसद फूलनदेवी की हत्या के आरोप में शेरसिंह राणा वर्षों जेल में बंद रहे और उन्हें जब सजा हो गई तब क्षत्रिय समाज के लोगों ने राम जेठमलानी, सुब्रमणियास्वामी आदि कई बड़े व नामचीन वकीलों से मुकदमा लड़ने की बात की पर अपने दलों के दलित वोटों के नुकसान की बात कर सबने मना कर दिया| लेकिन सलमान खुर्शीद ने शेरसिंह राणा का मुकदमा लड़ा वो भी बिना फ़ीस लिए और बाइज्जत बरी भी कराया| यही नहीं पद्मावत फिल्म प्रकरण में भी खुर्शीद सुप्रीमकोर्ट में बिना फ़ीस लिए क्षत्रिय समाज की और से  पेश हुए और दलीलें दी|

आनंदपाल एनकाउन्टर प्रकरण में भी राजपूत नेताओं के कहने पर सलमान खुर्शीद ने राहुल गाँधी को इसे मानवाधिकार का मुद्दा बनाकर कांग्रेस नेताओं द्वारा उठाने के लिए योजना बनाई, उसके बाद ही कांग्रेस के बड़े नेताओं ने आनन्दपाल प्रकरण के खिलाफ वक्तव्य दिए | इस प्रकार सलमान खुर्शीद ने तीन कामों में क्षत्रिय समाज का साथ दिया, उसी का ऋण चुकाने के लिए शेरसिंह राणा के साथ क्षत्रिय समुदाय के लोग उनके प्रचार में जुटे हैं और जगह जगह सभाएं कर अपने समाज से उनके पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)