जब कानून पर भारी पड़ी ईमानदारी

Gyan Darpan
8
जयपुर की स्टेट चीफ कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश शीतलाप्रसाद वाजपेई का न्यायालय उस दिन खचाखच भरा था, दर्शकों की भारी भीड़ झुंझुनू के नाजिम इकराम हुसैन द्वारा बिना गवाहों के, सिर्फ पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की रपट के आधार पर एक चोर को सुनाई सजा के खिलाफ हो रही सुनवाई को ध्यानपूर्वक सुनने में व्यस्त थी| चोर के वकील ने नाजिम इकराम हुसैन द्वारा सुनाई सजा के खिलाफ कानून की अनदेखी पर खासा प्रकाश डालते हुए चोर को बरी किये जाने की गुहार की|

लेकिन प्रधान न्यायाधीश ने वकील की एक भी दलील ना मानते हुए नाजिम इकराम हुसैन के फैसले को ज्यों का त्यों रखते हुए चोर की सजा को बरक़रार रखा| तब बचाव पक्ष के वकील ने फिर दलील दी कि - "एक पुलिस सब इंस्पेक्टर के बयान को प्रमाण मानकर सजा देना उचित नहीं है| फौजदारी कानून में ऐसा कोई प्रवधान नहीं|"

लेकिन वकील की यह दलील ठुकराते हुए प्रधान न्यायाधीश ने कहा - "राम सिंह भाटी जैसे सत्यनिष्ठ सब इंस्पेक्टर का बयान और कथन कानून के प्रावधानों से कहीं ज्यादा वजनदार है|"

यह संत थानेदार के नाम से मशहूर थानेदार रामसिंह की सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, सदाचार, नैतिकता और कुशल व्यवहार की ख्याति का ही कमाल था कि उस समय के सभी न्यायाधीश सिर्फ उनके बयान या उनकी जाँच रिपोर्ट के आधार पर बिना ज्यादा सुनवाई किये फैसला दे दिया करते थे, क्योंकि उक्त निराला थानेदार इतना ईमानदार व सत्यनिष्ठ था कि ना किसी के लिए झूंठ बोलना ना मुफ्त का पानी का तक पीना| उसका व्यवहार इतना मृदु व प्यार भरा होता था कि चोर बिना पीटे चोरी का माल बरामद करवा दिया करते थे और आगे से चोरी छोड़ दिया करते थे तो अपराधी अपराध छोड़ भक्ति भजन में लग जाया करते थे| शरीर से दुबला-पतला वह निराला थानेदार खतरनाक डाकुओं को जिनसे पुलिस थर्राया करती थी को बिना खून खराबे के पकड़ लाया करता था|

इस निराले थानेदार का पूरा परिचय "सिंह गर्जना" पत्रिका के अगले अंक में

एक टिप्पणी भेजें

8टिप्पणियाँ

  1. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 17-04-2014 को चर्चा मंच पर दिया गया है
    आभार

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी इस पोस्ट को ब्लॉग बुलेटिन की आज कि बुलेटिन जन्म दिवस - सर चार्ली चैपलिन और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।

    जवाब देंहटाएं
  3. ऐसे व्यक्तित्व से मिल कर अत्यंत प्रसन्नता हुयी...

    जवाब देंहटाएं
  4. आज के समय में ऐसे ईमानदार लोगों के बारे में सुनकर-जानकार मन में ख़ुशी होती हैं कि सब एक जैसे नहीं होते .

    जवाब देंहटाएं
  5. ऐसे व्यक्तितव के बारे में जानकर मन बहुत खुश हुआ.
    अगर आप की अनुमति हो तो क्या मैं ये पोस्ट फेसबुक पर अपने दोस्तों से शेयर कर सकता हुँ !

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत कम लोग होते हैं ऐसे दुनिया मे , ये दुनिया ऐसे ही लोगों की बदौलत कायम है।

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें