आज से तीन साल पहले एक मित्र ने सहारा का नया लेपटोप ख़रीदा था | तीन चार महीने बाद जब भी लेपटोप चालू किया जाता माइक्रोसोफ्ट का एक चेतावनी भरा सन्देश आता you may be a victim of software counterfeiting |
अब जब हम भी कंप्यूटर के बारे में थोडा जानने लगे है तब पता लगा कि इस तरह का सन्देश देने वाली फ़ाइले तो पहले ही विण्डो एक्सपी में मौजूद रहती है और इन्हें आसानी से हटाया जा सकता है | तो आईये अब चर्चा करते है इन्हें हटाने के तरीके पर –
१- सबसे पहले my computer की C Drive खोले
२- अब windows नाम का फोल्डर खोलकर उसमे system32 नाम का फोल्डर खोलें |
३- system32 फोल्डर में ये दो फ़ाइले खोजे – 1- Wgalogon.dll 2- WgaTray
४- हमें इन दोनों फाइल्स को हटाना है लेकिन हम कितनी भी कोशिश करे ये डिलीट नहीं होती
अतः इन्हें १-यहाँ से कट कर कहीं अन्य जगह पेस्ट कर दे २- या इनका नाम बदल दें
अब कंप्यूटर रिस्टार्ट करे उपरोक्त सन्देश आना बंद हो जायेगा |;
शानदार जानकारी
इतना सुन्दर सस्ता और टिकाऊ उपाय बताया आपने. आभार.
बहुत बहुत धन्यवाद रतन जी।
मजे दार जी.
धन्यवाद
बढिया उपयोगी जानकारी……
धन्यवाद्!
बेहतरीन जानकारी…
बहुत बढ़िया जानकारी।
इसे उन्हें भी भेज दीजिए ताकि उन्हें मालूम हो कि ऐसे दिमागहीन जुगाड़ भारत में नहीं चलेंगे।
बहुत अच्छी जानकारी.
रामराम.
अच्छी जानकारी दी आपने ..धन्यवाद.
…गिरिजेश भाई की टिप्पणी पढ़ कर मेरी हंसी नही रुक रही हा हा हा.
अच्छी जानकारी
सुन्दर जानकारी , सच में आपने एक नयी बात बतायी है मुझे आज
मेरी जानकारी के अनुसार ये सन्देश तभी आता है जब कम्प्यूटर में पायरेटेड एक्स पी रहता है और आटोमेटिक अपडेट सक्षम रहने या फिर स्वयं किसी अपडेट को डाउन लोड करने पर माइक्रोसॉफ्ट इसे डिटेक्ट कर लेता है। आटोमेटिक अपडेट अक्षम रखने और कोई भी अपडेट डाउनलोड न करने पर यह सन्देश कभी नहीं आयेगा।
बहुत काम की जानकारी दी है आपने क्योंकि हमारे देश में तो नकली माल का ही ज्यादा चलन है!
अवधिया जी आप सही कह रहे है ये पायरेटेड विण्डो में ही प्रॉब्लम आती है खरीदी हुई में तो आएगी नहीं | और जहाँ तक मुझे पता है भारत में ९०% कंप्यूटर में पायरेटेड विण्डो ही मिलेगी |
जय जुगाड़ गुरू की!
हमारे एम एस ऑफिस में यह आने लगा है कि हम चोर हैं! जबकि विण्डो विस्टा नियमबद्ध अपडेट होता है! 🙂
acchi jaankaari
धन्यवाद्…हम भी इस समस्या से पिछले कई महीनों से जूझ रहे थे और सब तकीनीकी ज्ञाता ये ज्ञान दे रहे थे कि फ़ोरमेट करवा लो और विन्डोस दोबारा अप लोड करो जो हम करना नहीं चाहते थे, आप के बताये नुस्खे से इस समस्या से निजात पा लिए लेकिन अभी भी एक मैसेज और आ रहा है कि आप की विन्डोज जेन्युनिन नहीं हैं उसका क्या करें
आप ने ऊपर जो चित्र दिखाये हैं वो दोनों मेरे पी सी पर स्टार्ट करने पर दिखाई देते थे उसमें से एक चला गया एक बाकी है क्या उसी प्रक्रिया को दोहराया जाए?
अनीता जी यदि इतना करने के बाद भी ये सन्देश आ रहा है तो फिर इन फाइल्स को रजिस्ट्री से भी हटाना पड़ेगा जिसका तरीका में आपको जल्द ही मेल कर दूंगा |
रतन जि, यह पूरी तरह से हटा नही है,
फाईल ईसलिये डिलीट नही होता क्यों की वह यूज मे होता है
अगर डिलीट करना चाहते हैं तो Safe Mode मे ओपन करें
और वो जो दो फाईलें हैं उनमे से एक को नोटपैड मे ओपन कर के उसके अंदर के सभी कोड डीलीट कर के उसे सेव करना होता है।
और अपडेट को डिसेबल कर दें क्यों की डीसेबल नही करने पर फिर से वही लोड हो जाएगा और फिर आने लगेगा "You may victim"
bhut hi kaam ki baat batai hai aapne…. aapke blog ki yahi khasiyat hai ki faltoo tricks ke bajay bahut hi kaam ki chiijen batate hain aap bahut bahut dhanyawad.
बहुत बहुत धन्यवाद. इससे तो मैं भी कभी कभी किसी किसी कंप्यूटर पर बहुत परेशान होता था. अब देखता हूं …:)
रतन सिंग जी ओ लफ़ड़ो म्हारा भी कम्पुटर मै चालु हुई ग्यो, मन्ने तो वो दोनु फ़ाईल ही नही मिली
घणो ही ढुंढ्यो, कोई रास्तो काढो, कम्पुटर चालु करतां ही पण्डां की नाई आय के सामणे खड़े हो जा सै,
Windows 7 में भी this copy of windows is not genuine संदेश आता है इसके लिए क्या करना चाहिए. क्योंकि Windows 7 में तो 1- Wgalogon.dll 2- WgaTray ये दोनों फइलें होती ही नहीं है.
Windows 7 में भी This copy of windows is not genuine संदेश आता है क्या करना चाहिए.क्येंकि Windows 7 में तो 1- Wgalogon.dll 2- WgaTray ये दोनों फाइल होती ही नहीं है.