पिछले दो महीनों में ज्ञान दर्पण के पाठकों में से छ: पाठकों के फोन आये जिन्होंने अपने न्यूज़ पोर्टल बनवाये थे ओर वे मुझसे से इन पोर्टल्स में और क्या जुड़वाया जा सकता है की सलाह चाह रहे थे | मैंने उन पोर्टल्स में देखा कि लगभग सभी न्यूज़ पोर्टल्स वर्डप्रेस की स्क्रिप्ट का इस्तेमाल कर बनाए गए थे | जब मैंने पोर्टल बनवाने वाले से पूछा कि इसको बनवाने में कितना खर्चा किया तब मुझे पता चला कि उन लोगों ने १५०००/ से लेकर ३५०००/ रु. तक खर्च किये है जबकि वर्डप्रेस की स्क्रिप्ट मुफ्त में प्रयोग की जा सकती है पर यह जानकारी आम आदमी को नहीं होती और वह इस फ्री में उपलब्ध स्क्रिप्ट के भी हजारों रूपये दे डालता है |
वर्डप्रेस को जानने वाले ज्यादातर लोग यही समझते है यह सिर्फ ब्लोगिंग के लिए प्रयुक्त होने वाली स्क्रिप्ट ही है पर इसे ब्लोगिंग के अलावा अन्य वेब पोर्टल बनाने के लिए भी प्रयोग में ली जा सकती है , पर आम आदमी को इसके सर्वर पर इंस्टालेशन आदि की जानकारी नहीं होती है, पर आजकल कई वेब होस्टिंग सेवा प्रदाताओं द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले सीपेनल में विभिन्न नामों के ऑटो स्क्रिप्ट इन्स्टालर उपलब्ध होते है जिनके द्वारा वर्डप्रेस आदि की स्क्रिप्ट सिर्फ एक ही क्लिक में इन्स्टाल की जा सकती है व अंतरजाल पर फ्री में उपलब्ध वर्डप्रेस की मनपसन्द थीम लेकर अपनी वेब साईट को मनचाहा लुक दिया जा सकता है |
न्यूज़ पोर्टल बनाने के इच्छुक लोगों के लिए तो वर्डप्रेस वेब स्क्रिप्ट सबसे उपयुक्त औजार है और वो भी एकदम मुफ्त , हाँ सालाना होस्टिंग का खर्चा जरुर होता है पर वह भी वेफोरहोस्ट व देवलांस नामक वेब होस्टिंग सेवा प्रदाताओं द्वारा उपलब्ध सस्ते वेब होस्टिंग प्लान्स को चुनकर कम किया जा सकता है | यही नहीं इन दोनों होस्टिंग सेवा प्रदाताओं द्वारा उपलब्ध सीपेनल में सोफ्टाकुलोउस नामक ऑटो स्क्रिप्ट इंस्टालर भी उपलब्ध है जिसमे अलग अलग तरह की १४५ वेब स्क्रिप्ट मौजूद है |
इन स्क्रिप्स से आप अपनी मनपसंद वेब साईट मसलन न्यूज़ पोर्टल,सोसियल वेब साईट,ऑनलाइन सामान बेचने की वेब साईट ,विज्ञापन साईट,ब्लॉग,ग्राहक सहायता वेब साईट,चेट साईट ,फोटो एल्बम साईट ,विचार विमर्श मंच,सर्वे वेब साईट,विकीपडिया जैसी वेब साईट आदि ढेरों किस्म की वेब साईट आसानी से एक ही क्लिक में बना सकते है |
12 Responses to "क्या आप भी न्यूज पोर्टल बनाना चाहते है ? वर्डप्रेस स्किप्ट है ना !"