कई बार कंप्यूटर में विण्डो इतनी ख़राब हो जाती है कि वह कंप्यूटर को बूट तक नहीं कर पाती ऐसी दशा में कंप्यूटर फोर्मेट कर नई विण्डो इंस्टाल करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचता लेकिन इस प्रक्रिया में कंप्यूटर में सहेजे सभी डाटा डिलीट हो जाते है ऐसी परिस्थिति में हार्डवेयर इंजिनियर डाटा का बेकअप लेने के लिए Norton Ghost , Acronix , Driver Image आदि कई सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है जिन्हें आम कंप्यूटर उपभोक्ता इस्तेमाल नहीं कर पाता | लेकिन उबुन्टू लिनक्स में ऐसी खासियत है कि इसके द्वारा ख़राब विण्डो कंप्यूटर का आसानी से बेकअप लिया जा सकता है और वह भी सभी फाइल्स देखकर जिनकी जरुरत है उन्ही का | और यह है भी बहुत आसान , बस आपके पास एक उबुन्टू लिनक्स की लाइव सी डी होनी चाहिए | जो उबुन्टू की वेबसाइट से फ्री मंगवाई जा सकती है या उबुन्टू लिनक्स की iso image फ्री डाउनलोड कर ImgBurn जैसे सोफ्टवेयर से राइट की जा सकती है |
आप सोच रहे होंगे कि विण्डो का बेकअप लिनक्स से ? जी हाँ ! उबुन्टू लिनक्स विण्डो के सभी पार्टीशन खोलने में सक्षम है और उबुन्टू कंप्यूटर में बिना इंस्टालेशन के भी लाइव सी डी के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है | अतः जिस कंप्यूटर की विण्डो पूरी तरह ख़राब हो उस कंप्यूटर को उबुन्टू लिनक्स की लाइव सी डी से चलाकर उसमे विण्डो के पार्टीशन खोलकर अपने काम की फाइल्स का दूसरी हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव या सी डी / डी वी डी बर्न कर बेकअप लिया जा सकता है |
इस तरह लाइव सी डी से उबुन्टू चलाने के लिए सबसे पहले सी डी रोम में उबुन्टू की लाइव सी डी डाल कर कंप्यूटर को उससे बूट करे नीचे के चित्र अनुसार विण्डो खुलेगी जिसमे आप Try Ubuntu without any change to your computer पर क्लिक करे

थोडी देर में हाजिर है उबुन्टू लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम आपके कंप्यूटर पर |

यदि विण्डो के ड्राइव खुलने में कोई दिक्कत आये तो कुछ कमांड्स इस्तेमाल करनी पड़ती है जिसकी विस्तृत जानकारी अंग्रेजी में यहाँ दी हुई है जिसका आप लाभ उठा सकते है |
मुझे उपरोक्त जानकारी यहाँ से मिली |
उबुन्टू लिनक्स आजमाने के लिए भी इसी तरीके से लाइव सी डी का इस्तेमाल कर बिना इंस्टाल किए उबुन्टू का मजा लिया जा सकता है |

थोडी देर में हाजिर है उबुन्टू लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम आपके कंप्यूटर पर |


यदि विण्डो के ड्राइव खुलने में कोई दिक्कत आये तो कुछ कमांड्स इस्तेमाल करनी पड़ती है जिसकी विस्तृत जानकारी अंग्रेजी में यहाँ दी हुई है जिसका आप लाभ उठा सकते है |
मुझे उपरोक्त जानकारी यहाँ से मिली |
उबुन्टू लिनक्स आजमाने के लिए भी इसी तरीके से लाइव सी डी का इस्तेमाल कर बिना इंस्टाल किए उबुन्टू का मजा लिया जा सकता है |
11 Responses to "उबुन्टू लिनक्स लाइव सी डी से ले बेकअप ख़राब विण्डो कंप्युटर का"