39.3 C
Rajasthan
Tuesday, June 6, 2023

Buy now

spot_img

उबुन्टू लिनक्स : अनक्लीन शटडाउन समस्या का समाधान

उबुन्टू लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल है तो रोमांचकारी लेकिन जब कभी कोई छोटी-मोटी समस्या आ जाए तो आम उपयोगकर्ता को सहायता कहीं से भी नहीं मिलती | आज कंप्युटर मार्केट में लिनक्स की इंस्टालेशन व छोटी मोटी समस्याओं का (ट्रबल शूटिंग ) निराकरण करने वाले लोग ना के बराबर है | देश की सबसे बड़ी कंप्युटर मार्केट नेहरु प्लेस दिल्ली में भी मुझे पिछले दो सालों में कोई भी हार्डवेयर इंजिनियर नहीं मिला जिसे लिनक्स का ज्ञान हो | यही वजह है कि लोग लिनक्स का नाम सुनते ही दूर भागने की कोशिश करते है जिस कारण इतना बढ़िया और फ्री का ऑपरेटिंग सिस्टम होने के बावजूद लिनक्स विन्डोज़ से पिछड़ा रहा |
मुझे भी लिनक्स इस्तेमाल करने में ये छोटी मोटी दिक्कते आती रहती है इस तरह की समस्याएँ विण्डो में भी आती है लेकिन विन्डोज़ की जानकारी लोगो को ज्यादा होने की वजह से कोई परेशान नहीं होता |

अभी हाल ही में मेरा डुअल बूट कंप्यूटर में बिजली की खराबी के चलते विण्डो एकदम से बंद हो गयी एसा पहले भी कई बार हुआ लेकिन दुबारा विण्डो चलाकर ढंग से बंद कर कंप्यूटर री-बूट कर उबुन्टू चलाया गया तो कभी कोई समस्या नहीं आई लेकिन इस बार उबुन्टू चलाने पर unclean shut down problem का सन्देश आकर डिस्क चेकिंग होती रही जो 70 % होने के बाद ही कंप्यूटर री-बूट हो गया और Dos में कुछ सन्देश आ गए जिनमे root password देने के लिए कहा गया जिसे देने के बाद उबुन्टू को रिपेयर करने हेतु कमांड देने के लिए सन्देश मिला | अब अपन को कोई कमांड आये तब तो दे ना !

लेकिन ऐसी समस्या आने पर मुझे तुंरत गूगल बाबा याद आ जाते है सो तुंरत विण्डो एक्सपी चलाकर गूगल बाबा की झोली खंगाली गयी जिसमे एक छोटी सी कमांड मिली ( fsck – v ) जिसे नोट कर कंप्यूटर जी को री-बूट कर उबुन्टू फिर चलाया गया इस बार बार भी उबुन्टू जी ने वही प्रक्रिया दोहराई और जैसे ही रिपेयर की कमांड मांगी गयी हमने गूगल बाबा की झोली से मिली कमांड (fsck – v ) लिखकर एन्टर पर हाथ दे मारा और आगे बिना जाने व समझे जब भी y/n आया हम y लिखकर एन्टर पर चटका लगाते गए | थोडी देर बाद उबुन्टू जी अपने आप रिपेयर हो कंप्यूटर को री-बूट कर बड़े मजे से चलने लग गए |
आपको भी लिनक्स इस्तेमाल करते समय ऐसी समस्या आये तो इस छोटी सी कमांड (fsck -v )से अपनी समस्या का निराकरण करले |

Related Articles

7 COMMENTS

  1. बहुत बढ़िया जानकारी.

    *********************************
    प्रत्येक बुधवार सुबह 9.00 बजे बनिए
    चैम्पियन C.M. Quiz में |
    प्रत्येक रविवार सुबह 9.00 बजे शामिल
    होईये ठहाका एक्सप्रेस में |
    प्रत्येक शुक्रवार सुबह 9.00 बजे पढिये
    साहित्यिक उत्कृष्ट रचनाएं
    *********************************
    क्रियेटिव मंच

  2. windiw XP के ज्यादा काम मे लेने के कारण आज लोग इस ओपरेटिंग सिस्टम को अपनाने मे हिचकते है । दूसरा इसके बारे मे स्कूली शिक्षा मे भी कोई सिखाने का पाठ्यक्रम नही रखा गया है इसी वजह से आज किसी भी दुकान पर या वेंडर के पास जाते है तो वह यही पूछता है यह उबंटू क्या है । आपके इस लेख श्रृंखला के बाद हिन्दी पाठको की सभी समस्याओं का समाधान हो जायेगा ।

  3. हा हा, मजेदार पोस्ट। सचमुच गूगल बाबा की झोली में बहुत कुछ छुपा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Stay Connected

0FansLike
3,802FollowersFollow
20,800SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles