33.5 C
Rajasthan
Friday, September 22, 2023

Buy now

spot_img

SC/ST Act अब तो अम्बानी ही बचा सकते है आपको वो भी ऐसे..

SC/ST Act अब तो अम्बानी ही बचा सकते हैं | शीर्षक पढ़कर आप चौंक गए होंगे कि जिस काले कानून से देश का सुप्रीम कोर्ट आपको नहीं बचा सका उससे भला अम्बानी जी कैसे बचा देंगे ! फिर अम्बानी जी इस काले कानून को मजबूत करने वाले मोदी जी के मित्र भी है| पर आपको बता दें अम्बानी जी व्यापारी है, वे किसी भी समस्या से निजात दिलाने के लिए कैसा भी उत्पाद (प्रोडक्ट) बनवाकर बाजार में उतार सकते हैं और आपका भला करने के साथ अपना व्यापार भी चमका सकते हैं| जियो फोन इसका ताजा उदाहरण है| जियो फोन के माध्यम से अम्बानी जी ने जहाँ आपको लूट रही मोबाइल कम्पनियों की लूट बंद कर दी, आपको धीमी इन्टरनेट से मुक्ति दिलवा दी और अपना कारोबार बढ़ाकर मुनाफा भी कमा लिया| ठीक इसी तरह अपने मित्र के बनाए काले कानून से भी अम्बानी जी  ही आपको बचा सकते हैं|

हाल ही में आपने ख़बरों में एक दलित ADM अधिकारी व फ़ौज के 77 वर्षीय कर्नल के मध्य हुआ मामला पढ़ा सुना होगा| इस अधिकारी ने आपसी विवाद के मामले में कर्नल साहब पर SC/ST Act के तहत मुकदमा ठोका और सीधे हथकड़ी लगवा दी| लेकिन ख़बरों से पता चला है कि घटना के वक्त सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कर्नल साहब को निर्दोष साबित करने वाले सबूत मिल गए और कर्नल साहब की तरफ से भी ADM साहब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया| यहाँ सीसीटीवी कैमरा कर्नल साहब के लिए भगवान साबित हुआ, यदि वह नहीं होता तो कर्नल साहब के पास अपने निर्दोष होने के सबूत भी नहीं होते और आप सोच सकते हैं कर्नल साहब की भविष्य में क्या हालत होती|

ठीक इसी तरह अम्बानी जी आपको इस काले कानून से बचाने के लिए तांत्रिकों वाले ताबीज की तरह एक डिवाइस बना सकते हैं जो आपकी व आपसे बात करने वाले की हर गतिविधि रिकार्ड करे और जियो के फास्ट इन्टरनेट की मदद से किसी सर्वर पर उसे स्टोर भी कर दे| जब आप उस डिवाइस से लैस होकर निकलेंगे और आपसे बेवजह भीड़ कर आपको सीधे जेल यात्रा कराने के इच्छुक दलित आपसे भिड़ने से बचेंगे, क्योंकि उनका पता होगा कि आपने अम्बानी का डिवाइस धारण कर रखा है जो उसके झूंठे आरोपों की पोल खोल देगा| यही नहीं यदि किसी दलित ने इस डिवाइस की परवाह नहीं करते हुए आप पर झूंठे आरोप ठोक भी दिए तो जज के सामने वह डिवाइस आपको निर्दोष साबित कर देगा और आप की जेल यात्रा लम्बी नहीं होगी| इस तरह अम्बानी जी ऐसा डिवाइस बनाकर आपको अपने ही मित्र द्वारा बनाये इस SC/ST Act रूपी काले कानून से बचा सकते हैं|

अब आप कहेंगे कि ऐसा डिवाइस तो कोई भी बना सकता है, अम्बानी जी ही क्यों बनाए ? तो इसका जबाब है कि कोई और बनायेगा वो आपको लूटेगा और मांग के अनुरूप उत्पाद की आपूर्ति भी नहीं कर पायेगा| इस काम में अम्बानी जी एक्सपर्ट है, सो ही सस्ते में उपलब्ध कराने के साथ मांग भी पूरी कर सकते हैं| यही नहीं अपने मित्र की कमाई देखकर मोदी जी को भी इस डिवाइस से कोई आपत्ति नहीं होगी| चुनावों में यदि मोदी जी लगेगा कि SC/ST Act कानून के कारण नाराजगी बढ़ गई तो वे अपने भाषण में जुमला भी छोड़ देंगे- भाइयो – बहनों ! हमने कूटनीति के तहत SC/ST Act को मजबूत किया था पर आपको घबराने की जरुरत नहीं है बचने के लिए हमने तकनीकि मुहैया करवा दी है| अब अम्बानी जी का डिवाइस धारण कीजिये और इस कानून का डर भगा दीजिये|

तो मित्रो ! इस काले कानून से बचने का उपाय चाहिए तो धरने प्रदर्शन आदि छोड़ो, क्योंकि सरकार के कानों में चुनाव हारने से पहले जूं नहीं रेंगेगी, बचाव का तरीका उपलब्ध कराने के लिए अम्बानी जी के पास गुहार लगाओ ! जय अम्बानी ! जय जियो !!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles