गूगल ने वेब सर्फिंग को सुरक्षित ,भरोसेमंद और ज्यादा तेज गति से इस्तेमाल करने हेतु public DNS service की शुरुआत करदी है |
सामान्य तौर पर यह सुविधा हमें हमारा इन्टरनेट सेवा प्रदाता “ISP” उबलब्ध कराता है लेकिन अब हम गूगल द्वारा शुरू की गई सेवा का इस्तेमाल कर वेब सर्फिंग की गति बढाकर आनंद ले सकते है |
अपने कंप्यूटर में इस सेवा की कोंफिग्रेशन करने का तरीका गूगल ने यहाँ लिखा है | यहाँ लिखे तरीके से आप गूगल डी एन एस सेवा को अपने कंप्यूटर में सेटिंग कर जाँच सकते है यदि आपको लगे कि गूगल की यह सेवा आपके लिए फायदेमंद है तो इसे इस्तेमाल करें वरना पहले की तरह अपनी पुरानी सेटिंग वापस करले |
मैंने अपने उबुन्टू लिनक्स में इस सेवा को कोंफिगर कर देखा तो मुझे वेब सर्फिंग की गति मौजूदा गति से अधिक ही मिली |
ताऊ पहेली – 51
मत पूछै के ठाठ भायला – कविता
कितने काम का है गूगल कैलेंडर ?
12 Responses to "गूगल की public DNS service"