यदि आप इंटरनेट पर ऑनलाइन खरीददारी करते है तो छूट कूपन का लाभ जरुर उठायें, पर प्रश्न यह है कि ये छूट कूपन मिलते कहाँ है ? और प्रयोग कैसे किये जातें ?
दरअसल इन्टरनेट पर ऑनलाइन व्यवसाय करने वाले लगभग स्टोर अपनी वेब साईट पर उत्पाद बेचने के लिए छूट कूपन जारी करते है या उनके द्वारा दूसरी अधिकृत डीलर टाईप वेब साईट होती है जो उसी उत्पाद को छूट के साथ सस्ते में बेचती है | पर इन सब बातों की जानकारी उस सम्बंधित वेब साईट पर नहीं होती और उनके द्वारा छूट कूपन जारी होने के बावजूद हम उसका फायदा नहीं उठा सकते |
अक्सर कई स्टोर अपनी वेब साईट पर उत्पादों पर छूट पेश करती है और उन पेशकश के लिए सम्बंधित वेब साईट पर एक अलग पेज भी बना होता है फिर भी जो लोग इस संबंध में नहीं जानते वे इस तरह की छूट पेशकश का फायदा नहीं उठा सकते| इंटरनेट पर काफी समय व्यतीत करने व अक्सर ऑनलाइन खरीददारी करने के बावजूद एक बार मेरी खरीद के बारे में ब्लॉग लेखक कुन्नूसिंह से बात हुई तब पता चला कि उस खरीद में छूट पेशकश थी जिसका मैं फायदा नहीं उठा सका, आखिर कुन्नू सिंह से मुझे इस तकनीक का पता चला कि इंटरनेट की दुनियां में बहुत सी ऐसी वेब साइट्स भी है जो विभिन्न कम्पनियों द्वारा ऑनलाइन बेचे जाने वाले उत्पादों पर छूट पेशकश की जानकारी देती है|
हम किसी भी वेब साईट से कोई भी वस्तु खरीदने से पहले छूट पेशकश की जानकारी देने वाली वेब साईट पर छूट पेशकश की जानकारी व वहां से छूट कूपन कोड लेकर अपनी खरीददारी पर बचत कर सकते है| एक बार इंटरनेट पर विचरण करते हुए मुझे ऐसे ही विभिन्न वेब साइट्स द्वारा छूट पेशकश की जानकारी देने वाली एक वेब साईट www.cuponation.in मिली|
इस वेब साईट पर कई ऑनलाइन स्टोर्स द्वारा उत्पादों पर छूट की पेशकश के कूपन कोड आसानी से उपलब्ध है जिनका मैं अक्सर प्रयोग कर ऑनलाइन खरीद पर बचत करता रहता हूँ| इस तरह की जानकारी की सेवा देने वाली अन्य वेब साइट्स से ये वेब साईट मुझे बहुत अच्छी लगी| इस वेब साईट पर Yebhi.com, Bhaap.com, Flipkart.com, Sanapdeal.com, Naaptol.com, Godaddy.com, Jobang.com, Tradus.com, Jet Airways, Makemytrip.com babyoye.com, Myntra.com, Officeyes.com आदि सैंकड़ों ऑनलाइन स्टोर्स के विभिन्न उत्पादों यथा- इलेक्ट्रोनिक्स सामान, कपड़े, जूते, मोबाइल फोन, ज्वैलरी, बच्चों का सामान, सौन्दर्य प्रसाधन, कैमरे, खेलकूद का सामान, डोमेन नेम, यात्रा टिकट, रेस्टोरेंट आदि पर छूट पेशकश के कूपन की पूरी जानकारी मिलती है|
यदि आप भी ऑनलाइन खरीददारी करते रहते है तो पर छूट कूपन कोड लेकर अपनी बचत करें|
आईये चर्चा करते है इस वेब साईट से कूपन कोड कैसे प्राप्त किये जा सकते है ? और छूट कैसे प्राप्त की जा सकती है ?
1- सबसे पहले www.cuponation.in पर चटका लगाकर इस वेब साईट पर जायें|


2- आपको जिस श्रेणी (कैटेगरी) के उत्पाद खरीदने है उसकी श्रेणी चुने|
3- अपने पसंद व जरुरत के उत्पाद की श्रेणी चुनते ही उस श्रेणी के उत्पादों पर छूट पेशकश की पूरी जानकारी सहित छूट कूपन कोड के लिए View Code या View Deal लिखा होता है|
4- View Code या View Deal पर क्लिक करते ही एक पॉप अप खुलता है जिसमें कूपन कोड सहित आपके लिए छूट एक्टिवेट होने का सन्देश लिखा होता है|
5- आपके द्वारा View Code या View Deal पर क्लिक करते ही एक अलग विंडो में सम्बंधित उत्पाद बेचने वाले स्टोर की वेब साईट एक पॉप अप द्वारा छूट कूपन कोड की जानकारी के बाद स्वत: खुल जाती है जहाँ आप अपने पसंद का उत्पाद कार्ट में जोड़ते हुए उस छूट कूपन कोड का प्रयोग कर अपनी खरीद पर बचत कर सकते है|
वाह ! शानदार व काम की जानकारी|
यह वेब साईट बुक मार्क करली है 🙂
ये तो बडे काम की जानकारी मिली, आभार.
रामराम
बहुत उम्दा,बड़े काम की जानकारी देने के लिए ,,आभार आपका
Recent post: ओ प्यारी लली,
वाह, अधिक नहीं पर थोड़ा बहुत तो हम भी खरीद लेते हैं।
अगली बार कूच लेने से पहले इस पर जरुर देखूंगा
अच्छी जानकारी दी आपने ! आपका ब्लॉग वास्तव में बहुत ही अच्छा और जबरदस्त हे ! मेने तो इसे बुकमार्क भी कर लिया और इस से जुड़ भी गया ! मेने भी तकनिकी को समर्पित अपना एक ब्लॉग बनाया हे आप एक बार जरुर पधारे मुझे खुसी होगी और अगर मेरा ब्लॉग भी अच्छा लगे तो अपने विचार दे और इस से जुड़े !
http://hiteshnetandpctips.blogspot.com
कई बार कूपन के साथ ऐसी शर्त रहती है की 100 रुपए के कूपन को चलाने के लिए आपको 2000 की शॉपिंग करनी पड़ेगी तब जाकर वो कूपन काम करेगा 🙂
अच्छी जानकारी प्रस्तुत की है आपने। उपयोग करके देखेंगे।
आभार जानकारी के लिए । आपके लेख ज्ञानवर्धक तो होते ही है साथ ही मार्गदर्शन भी करते है। यहां आ कर अच्छा लगता है
अच्छी जानकारी दी आपने === A K
Rajput कई बार कूपन के साथ ऐसी शर्त रहती है की 100 रुपए के कूपन को चलाने के लिए आपको 2000 की शॉपिंग करनी पड़ेगी तब जाकर वो कूपन काम करेगा 🙂
Thanks for very much useful information.
Thanks for very much useful information.